रूस और यूक्रेन बीच जंग का आज आठवें दिन है और ये जंग अभी भी जारी है और ये खूनी सिलसिला कब तक चलता रहेगा ये हमसे कोई नही जानता, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं, जो हर किसी को भावुक कर सकते हैं। यह नजारा भी यूक्रेन का है, जहां रुसी सैनिक ने यूक्रेन के स्थानीय लोगों के सामने खुदको सरेंडर कर देता है। लेकिन इसके बाद भी बावजूद यूक्रेन के लोग उसके साथ पूरी मानवता के साथ उसका साथ देते है और उसके लिए नाश्ते का इंतजाम करते हैं।
फोन पर अपनी माँ से बात कर आंखे हुई नम
एक यूक्रेनी महिला रूसी सैनिक की बात उसकी माँ से करवाती है मोबाइल नंबर लगाकर वह बताती है कि आपका बेटा सुरक्षित है. ये सुनते ही सैनिक अपनी माँ से फ़ोन पर बात कर फूट-फूटकर रोने लगता है की तभी एक यूक्रेन का शख्स पीछे से कहता है कि ये रूसी सैनिक यहां क्यों आए है?, दूसरा यूक्रेनी शख्स उसका जवाब देते हुए कहता है कि ये इनकी गलती नहीं इन्हें सिर्फ मोहरा बनाया गया है. साफ है उसका इशारा रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन की ओर था।
https://twitter.com/olex_scherba/status/1498749687641382915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1498749687641382915%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=about%3Asrcdoc
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो जिस तरह से ये सैनिक खा-पी रहा है। इससे पता चलता है कि वह काफी भूखा था। आखिरकार मानवता ने भी एक सैनिक के दिल को झकझोरकर रख दिया। प्लीज, इस बर्बादी को रोकिए।
रूस की लगातार घातक बमबारी से यूक्रेन तबाही के दौर में पहुंच चुका है। अब तक रूस के हजारों सैनिक भी मारे जा चुके हैं। वहीं, बुधवार शाम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ये महाशक्ति के योद्धा नहीं, बल्कि डरे हुए वे लड़ाके हैं, जो लड़ना नहीं चाहते। इसी के चलते उनका मनोबल टूट रहा है।
Remarkable video circulating on Telegram. Ukrainians gave a captured Russian soldier food and tea and called his mother to tell her he’s ok. He breaks down in tears. Compare the compassion shown here to Putin’s brutality. pic.twitter.com/KtbHad8XLm
— Christopher Miller (@ChristopherJM) March 2, 2022
Also Read : रूस-यूक्रेन युद्ध का वैश्विक बाजारों पर क्या है प्रभाव ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!