उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कुछ बेखौफ युवकों ने एक बाइक सवार छात्र की उस समय जमकर पिटाई कर डाली जब वह ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रहा था. पिटाई की यह पूरी घटना पास ही के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी.
यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
कहां की है यह घटना?
बताया जा रहा है,छात्र के पिटाई की यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुरी मोहल्ले की है. वहां मंगलवार को टूशन से घर लौटते समय एक बाइक सवार दो छात्रों को कुछ युवकों ने जबरन रोक लिया था. इस दौरान एक छात्र तो वहाँ से चुपचाप निकल लिया था. लेकिन मोटरसाइकिल चला रहे छात्र आदित्य को इन युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से जमकर पिटाई कर डाली थी.
यह घटना पास के एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. छात्र के पिटाई की इस फुटेज को बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. घटना की शिकायत पीड़ित छात्र के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चार युवको को गिरफ्तार कर लिया है.
बाकि बचे आरोपियों को पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है
इस मामले में शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन का एक वीडियो प्रकरण में आया था, जिसमें कुछ लड़कों द्वारा एक लड़के साथ मारपीट की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृतक कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारपीट करने वाले चार लड़कों को अरेस्ट कर लिया गया है, बाकि लड़कों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!