
स्लम में शिक्षा का अलख जगाने वाले गुरूजी पराग दीवान की कहानी
शिक्षा सबके लिए ज़रूरी है, लेकिन गरीबी में पल रहे बच्चों को यह नसीब नहीं हो पाता. ऐसे में जबलपुर में एक शिक्षक बीते 7 सालों से पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए नौनिहालों को नि:शुल्क शिक्षा बांट रहे हैं. संस्कारधानी के नर्मदा तट ग्वारीघाट में बेसहारा और मजबूर बच्चों को यह शिक्षक रोजाना घाट की पाठशाला लगाकर निःशुल्क शिक्षा देते हैं
प्रतिदिन शाम 7:30 बजते ही नर्मदा तट के ग्वारीघाट में आस-पास के गरीब बच्चे इस पाठशाला में पढ़ने आते हैं. ये होनहार बच्चे मजबूरी की वजह से महंगे स्कूलों में पढ़ नहीं पा रहे हैं, लेकिन घाट की पाठशाला का हिस्सा बनकर अब यह किसी से कम नहीं है. अब इनका एडमिशन सरकारी स्कूलों में करा दिया गया है.
गुरु पराग दीवान की पाठशाला में सभी बच्चे बराबर
घाट वाले गुरु जी और उनके बच्चों की कहानी कुछ इस तरह है. दरअसल इस पाठशाला में आने वाले बच्चे या तो नाव चलाते है या नर्मदा किनारे दीपक, फूल, माला बना कर बेचते हैं. इनमें से किसी के पिता मजदूर हैं, तो कोई अनाथ है. लेकिन घाट की पाठशाला के गुरु पराग दीवान की पाठशाला में सभी को बराबरी के साथ ज्ञान और शिक्षा दी जाती है. दो-चार बच्चों से शुरू की हुई इस पाठशाला में आज 200 बच्चे पढ़ने आते हैं.
पराग सर ने मेरा जीवन बदल दिया- छात्र मनीष केवट
पराग दीवान न केवल निःशुल्क पढ़ाते हैं बल्कि उनकी रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी दूसरी बाधाओं को भी दूर करते हैं. घाट की पाठशाला में आने वाले 12 साल के मनीष केवट का कहना है कि पराग सर ने उनका जीवन बदल दिया है. पढ़-लिखकर वह भी अच्छा भविष्य बनाने की लालसा रखता है. यहां आने वाले बच्चे बताते हैं कि कैसे पराग सर ने इनके अंदर शिक्षा की अलख को न केवल जगाया बल्कि उसे बरकरार भी रखा है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!