पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी बादशाहत पूरी तरह से कायम कर ली है. विधान सभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के 10 महीने के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी ने बुधवार को नगर निकायों में भी पूरे विपक्ष का सफाया करते हुए राज्य की 107 नगर पालिकाओं में से 93 में जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दार्जिलिंग नगर पालिका पर कब्जा नई ‘हमरो पार्टी‘ का
तृणमूल कांग्रेस ने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी का ‘गढ़’ मानी जाने वाली कांथी नगरपालिका में जीत हासिल की है, जबकि उत्तर बंगाल की पहाड़ों की राजनीति में नई ‘हमरो पार्टी’ ने तृणमूल कांग्रेस, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और भाजपा को पछाड़ कर दार्जिलिंग नगर पालिका पर कब्जा कर लिया है.
कांग्रेस व भाजपा का खाता भी नहीं खुला
माकपा नीत वाम मोर्चा को नदिया जिले के ताहेरपुर नगर पालिका में जीत मिली है. भाजपा और कांग्रेस को अब तक किसी नगर निकाय में जीत नहीं मिली है, लेकिन ये दल कुछ शहरों के कुछ वार्डों में आगे चल रहे हैं. राज्य निर्वावन आयोग के अधिकारी ने कहा कि तृणमूल पहले ही 93 नगर पालिकाओं में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 7 अन्य नगरपालिकाओं में उसने बढ़त हासिल की है. वाम मोर्चा और हमरो पार्टी ने 1-1 निकाय में जीत दर्ज की है,
अधिकारी परिवार में ‘गढ़‘ में टीएमसी ने लगाई सेंध
शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने कांथी नगर पालिका में जीत हासिल की है, जिसे गत 4 दशक से अधिकारी परिवार का ‘गढ़’ माना जाता था. नेता प्रतिपक्ष अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी वर्ष 1971 से 2009 के बीच (केवल एक बार वर्ष 1981-86 को छोड़कर) कांथी नगरपालिका के अध्यक्ष रहे हैं. यह अवधि करीब 25 साल है. सांसद बनने के बाद उन्होंने यह जिम्मेदारी अपने बेटे दिब्येंदु अधिकारी को सौंपी.
हमरो पार्टी का रहा अच्छा प्रदर्शन
दिब्येंदु अधिकारी जब वर्ष 2016 का लोक सभा उप चुनाव जीतकर सांसद बने, तो उन्होंने यह जिम्मा अपने छोटे भाई सौमेंदु को सौंपा. पूर्व GNLF नेता और दार्जिलिंग के मशहूर रेस्तरां कारोबारी अजय एडवर्ड द्वारा बनाई गई, हमरो पार्टी ने पांरपरिक रूप से सत्ता में रही GJM, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को हराकर शहर की नगर पालिका पर कब्जा किया है.
टीएमसी को मिली बंपर जीत, ममता बनर्जी ने जताया जनता का आभार !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!