मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 100% अनुदान पर किया जा रहा पशुओं का वितरण-डीसी
उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व/ शिक्षा/ आपूर्ति/ कल्याण/ समाज कल्याण/ सामाजिक सुरक्षा/ विधि/ निर्वाचन एवं अन्य विभाग से संबंधित समन्वय समिति की बैठक आयोजित कि गयी जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एम०ओ० सहित अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा क्रमवार सभी विभाग की समीक्षा की गयी और कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग की तरफ से 100% अनुदान पर पशुओं का वितरण लाभुकों के बीच किया जा रहा है, जिसमें जिस भी लाभुक के द्वारा अनुदान किया जा चुका है उनका शेड बनाने का कार्य प्रारंभ करेंगे।
स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश
उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि छात्रवृत्ति से अब तक वंचित छात्रों का डाटा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त करेंगे और शत-प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित करेंगे. वैसे स्कूली बच्चे जिनका अभी तक बैंक अकाउंट नहीं खोला गया है या आधार से लिंक नहीं किया गया हैं। उनका बैंक अकाउंट आगामी एक हफ्ते में खोलने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रखंड स्तर स्तरीय मिड डे मील के लिए बैठक का आयोजन करेंगे और निश्चित करेंगे कि उनके प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में बच्चों को मिड-डे मील दिया जा रहा है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं की रिक्तियां भरे जाने का निर्देश
उपायुक्त ने सभी एमओ को अपने क्षेत्र के पीडीएस डीलर के साथ बैठक का आयोजन करने और उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन राशन वितरण का डेटा एंट्री की जानकारी लेने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत अहर्तापूर्ण कर रहे सभी बच्चियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करने हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आंगनबाड़ी सेविका की रिक्तियां हैं, वहां आगामी 01 हफ्ते के भीतर ग्राम सभा का आयोजन करते हुए रिक्तियों को भरा जाए
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
जिले के जिस भी प्रखंड में आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं जाकर औचक निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रकृति का अवलोकन करेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन जिसका निष्पादन अभी तक नहीं किया गया है, उसका ससमय निष्पादित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग के द्वारा 50% अनुदान और 90% अनुदान पर किए जा रहे पशुओं के वितरण में जिन लाभुकों का अनुदान राशि प्राप्त किया गया है उनका शेड निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु जिला उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!