पैसे दोगुना करने और इनाम का लालच देकर रांची के इटकी-बेड़ो के करीब तीन सौ लोगों से लाखों की ठगी कर ली गई है। पीड़ितों ने एलेक्स बीट्स फोरेक्स नामक कंपनी के मुक्ति प्रकाश तिर्की व उसकी पत्नी डेसी प्रतिमा तिर्की पर पीड़ितों ने इटकी थाने में केस दर्ज कराया है। दोनों ठग तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू के रहने वाले हैं।
इटकी निवासी महताब अंसारी ने थाने को दिए आवेदन में कहा है अभी दोनों आरोपी रामगढ़ व अंबिकापुर में लोगों को शिकार बना रहे हैं। वहीं, बेड़ो डीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महताब के अलावा कई और लोगों ने मामला दर्ज कराया है।
ऐसे किया ठगी का खेल
ठगों ने लोगों के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया। इसके लिए 80 हजार रुपए लिए। शुरू में कुछ लोगों को दोगुना पैसे दिए भी। लाखों रुपये जमा होने के बाद करीब छह माह पहले कंपनी के लोग फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि ठगों ने पैसे जुटाने के लिए तीन एजेंट रखे थे। इन्हें एक व्यक्ति को जोड़ने पर 5-5 हजार रुपए मिलते थे। अधिक से अधिक लोगों को कंपनी में जोड़ने वाले एजेंट को गिफ्ट में बाइक तक भेंट की जाती थी। यह भी बताया कि लोगों को लुभाने के लिए ठग अक्सर कार्यक्रमों का आयोजन किया करते थे। इसमें कंपनी के सीनियर लोग शामिल हुए करते थे। आम लोगों को भी गिफ्ट देकर झांसे में लेते थे।
बेड़ो डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी
पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने अमेरिकन कंपनी कहकर इटकी में 2021 में कार्यालय खोला था। मुक्ति प्रकाश ने कहा था कि इंडियन करेंसी को डॉलर में बदला जाता है। इससे सौ दिन में पैसा दोगुना हो जाएगा। मामले में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा, इटकी में पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी का मामला सामने आया है। बेड़ो डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ने एक दो नहीं 300 लोगों को अपना शिकार बनाया। इन्हें 100 दिन में रुपये डबल करने को लोभ दिया गया. पूरा मामला रांची के इटकी थाना क्षेत्र का है।
किसी ने अपनी बाइक बेची तो किसी ने घर बनाने के लिए रखे पैसे को डबल करने की चाहत में एलेक्स बीट फॉरेक्स नामक संस्था में जमा कराया। लेकिन संस्थान के संचालक सारे रुपये बटोर कर फरार हो गये। इटकी में इस फर्जी संस्था द्वारा करीब साढ़े तीन सौ लोगों को शिकार बनाया गया है। इन्हें संस्था द्वारा महज 100 दिन में पैसे डबल करने का लालच दिया गया था।
इन पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
शमशाद आलम, शमशेर अंसारी,सलाउद्दीन अंसारी, वसीम इकबाल पम्मू, मो फिरोज सईद, असलम, खैरुल्लाह अंसारी, सरवर आलम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!