बाजार नियामक सेबी में बड़े बदलाव होने जा रहा है, ऐसी खबर है। इसके तहत पहली बार इसकी जिम्मेदारी एक महिला को दी जा रही है। माधबी पुरी को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। माधबी निवर्तमान चेयरमैन अजय त्यागी का स्थान लेंगी।
माधबी पुरी को अगले तीन सालों के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया है
ज्ञातव्य है कि हिमाचल कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय त्यागी को एक मार्च, 2017 को तीन साल के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया था और इसके बाद उनके कार्यकाल में विस्तार किया जाता रहा। सोमवार को उनका कार्यकाल समाप्त होने के दौरान ही सू्त्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है। ज्ञात हो कि माधबी पुरी अप्रैल 2017 से अक्तूबर 2018 तक सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार माधबी पुरी को अगले तीन सालों के लिए सेबी का चेयरमैन बनाया गया है।
आईसीआईसीआई बैंक से अपने करियर की शुरुआत
आईआईएम से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाली माधबी पुरी बुच ने आईसीआईसीआई बैंक से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे फरवरी 2009 से मई 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ रहीं। इसके बाद उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया। सेबी में शामिल होने से पहले उन्होंने चीन के शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक के सलाहकार के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर कार्यालय की प्रमुख रह चुकी हैं।
पिछले साल अक्तूबर में शुरू हुई थी नियुक्ति की प्रक्रिया
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने बीते साल अक्तूबर में सेबी के चेयरमैन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि छह दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी। विदित हो कि रेगुलेटर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया के अनुसार आवेदकों को फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अप्वॉइंटमेंट्स सर्च कमेटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है, जिसकी अगुवाई वित्त सचिव करते हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!