
मुख्य अतिथि प्रथम उप जिलापाल विवेक चौधरी व विशिष्ट अतिथि द्वितीय उप जिलापाल कमल कुमार जैन ने की शिरकत
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट ३२२ ए के रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष के नेतृत्व में एक पिकनिक का आयोजन साकची से दस किलोमीटर दूर हाई वे पर एक होटल में किया गया। मुख्य अतिथि प्रथम उपजिला पाल विवेक चौधरी और विशिष्ट अतिथि रांची से आए द्वितीय उप जिला पाल कमल कुमार जैन थे। कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्य अतिथि विवेक चौधरी ने बताया कि उनके समय का स्लोगन है ‘टुगेदर विथ हैप्पीनेस।‘ सबको एक जुट होकर आनंद उत्साहित भाव से काम करना है। उन्होंने इस आयोजन में आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट किया।
रीजन 1 के 15 क्लब में से 10 क्लब के सदस्य हुए शरीक
द्वितीय उप जिलापाल कमल कुमार जैन ने भी उनको बुलाने के लिए आभार प्रकट किया। पिकनिक में त्रिपर्णा बनर्जी और बरूण ने अपनी मधुर संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जोन चेयरपर्सन सारिका सिंह और पूरबी घोष ने मनोरंजन गेम का आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए। स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सबने बहुत ही एंजॉय किया। लायंस क्लब भारत के प्रेसिडेंट भरत सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। रीजन 1 के 15 क्लब में से 10 क्लब के सदस्य इस आयोजन में शरीक हुए और सभी ने संगीत मधुर संगीत का आनंद लिया।
रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष को कमल कुमार जैन ने अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
इस मौके पर जोन चेयरपर्सन स्तोता दासगुप्ता, पलाश हाजरा, सारिका सिंह और रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष को कमल कुमार जैन ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सबसे पहले रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष ने पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिन्ह भेंटकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। पूरबी घोष ने बताया, कि किसी कारणवश वर्तमान जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार नहीं आ पाए।
इस मिलन समारोह में बिनीता शाह, शशि गाडियां, शिव शंकर गाडियां, अशीन दासगुप्ता, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. मंजू रानी सिंह, डॉ. सुषमा, पुष्पलता, रीता मिश्र, प्रणमिता दास, पूर्णेंदु सरकार, शीला चंद्रशेखर, पुष्पा सिंह, रीपा दत्ता, विनीत श्रीवास्तव, अंजुला, कोली चौधरी, नीलाक्षी जैसवाल, अनुराधा चौधरी, संजय कुमार सिंह, शाश्वती कर, बिप्लब मल्लिक, सिकंदर सिंह, रवि सरोगी, राजेश कुमार, वार्षिका कुमारी, रिंकी सिंह, संदीप सिंह, सुनील सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!