मेडिकल इक्विपमेंट की कार्य प्रगति पर
उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज 27 फरवरी को सरायकेला सदर अस्पताल अंतर्गत निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ICU बनाने का कार्य काफी हद तक आगे बढ़ चुका है एवं भवन का कार्य भी लगभग पूर्ण है, जिसमें मेडिकल इक्विपमेंट की कार्य प्रगति पर जो किसी अन्य दूसरे शहर से समन्वय स्थापित कर मंगवाया गया है।
मार्च तक पूर्ण रूप से संचालित होने लग जायेगा ICU
उपायुक्त ने यह जानकारी दी कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मार्च तक ICU पूर्ण रूप से संचालित होने लग जायेगा, साथ ही इसके अलावे शेष बचे हुए कमरों का सही इस्तेमाल किया जा सके, जिससे सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीज को स्वास्थ्य देखभाल की जरुरत होती है। उन्हें मेडिकल रिकवर होने में कुछ समय लग सकता है। वैसे मरीज यहाँ रहकर पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर वापस जायं, जिसपर उपायुक्त ने विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य की जल्द ही शुरुआत की जाएगी।
पोस्टमार्टम हाउस
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पोस्टमार्टम रूम की विधि-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा, कि यहां साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा गया है। यहां कुछ आधारभूत संरचना की जरूरत है, जिसे जल्द ही पूर्ण किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बतया कि पूर्व में यहाँ संसाधनों की कमी थी, जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा काफी बेहतर किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर परिषद, अस्पताल प्रबंधन के भागीदारी से जिले के किसी भी मरीज को या जिनकी आकस्मिक मृत्यु होती है या अन्य कोई भी मरीज एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए ICU के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
उपस्थिति
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, HM, DDM, डॉ प्रदीप पती एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!