आदित्यपुर में इन दिनों खेल मैदान बचाने की मुहिम छिड़ी है l एक तरफ जागृति मैदान को बचाने वाले लोग नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आंदोलनरत हैं l वहीं दूसरी ओर कृष्णापुर वर्गीडीह के लोग हाई स्कूल और खेल का मैदान बचाने को आंदोलनरत हैं l शनिवार को जियाडा भवन में दोनों मैदान को बचाने वाले लोगों ने 200 से ज्यादा की संख्या में मंत्री चम्पई सोरेन का घेराव किया और खेल मैदान को बचाने का ज्ञापन सौंपा l
जागृति मैदान बचाने की मुहिम में जुटे
मंत्री चम्पई सोरेन ने जागृति मैदान बचाने की मुहिम में जुटे पुरेंद्र नारायण सिंह व उनके सौ से अधिक समर्थकों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र जनहित में खेल का मैदान बचाने को लेकर सकारात्मक पहल करेंगे l मंत्री ने कहा कि आदित्यपुर की जितनी आबादी है उसके मुताबिक खेल का मैदान डवलप करना जरूरी है l यह समय की मांग है l वहीं बाद में वर्गीडीह मैदान को लेकर जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक की l
डेढ़ एकड़ जमीन मैदान व स्कूल के लिए देगी जियाडा : प्रेमरंजन
मंत्री व वर्गीडीह के ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने आश्वस्त किया कि वर्गीडीह में स्कूल और खेल के मैदान के लिए डेढ़ एकड़ जमीन उपलब्ध कराएंगे l चूंकि जियाडा की अधिग्रहित जमीन रैयतों को वापस की गई है इसलिए वर्गीडीह के स्कूल व खेल के मैदान पर संकट आ गया है, लेकिन जियाडा अपना 2 प्लॉट खाली छोड़कर ग्रामीणों को डेढ़ एकड़ जमीन ग्रामीणों को देगी l वर्तमान में मैदान को घेर रहे रैयतों को काम करने से रोका जाएगा l बुधवार को जियाडा के अमीन स्थल पर जाकर सीमांकन करेगी और स्कूल के साथ खेल के मैदान के लिए डेढ़ एकड जमीन सीमांकन कर उपलब्ध करा देगी l
रैयतों को जमीन वापस करने से परेशानी
जियाडा क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि अधिग्रहित जमीन को वापस करने से प्रॉब्लम उत्पन्न हुई है l बता दें कि 2016 में जियाडा से कुछ रैयतों को घर आंगन व बाड़ी की 47.92 एकड़ जमीन वापस हुई है, जिसमें वर्गीडीह की मैदान के हिस्से की भी कुछ जमीन रैयतों को वापस हुई है जो मैदान में पार्टीशन कर रहे हैं l इससे ग्रामीणों को खेल के मैदान व स्कूल की बिल्डिंग बचाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन जियाडा ने इस समस्या का समाधान कर दिया है l बैठक में पुरेन्द्र के साथ वरिष्ठ नागरिक संघ के रविन्द्र नाथ चौबे, सत्य प्रकाश, वीरेंद्र यादव, एसडी प्रसाद, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, विनोद जायसवाल के अलावा जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, पिटोवास प्रधान, गोपाल महतो, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, रुद्रो महतो, मंतोष महतो, संतोष महतो आदि गणमान्य लोग मौजूद थे l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!