पूर्वी सिंहभूम जिले में सड़क दुर्घटना की बढ़ती घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा l इसका निर्णय शनिवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लिया गया l बैठक के दौरान नाबालिग बच्चों के रफ ड्राइविंग के चलते दुर्घटनाएं होने पर ऐसे अभिभावकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया l
इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि जिले के 82 हजार अभिभावकों ने शपथ पत्र जमा करके बताया है कि उनके 18 वर्ष के कम आय़ु के बच्चे वाहन नहीं चलाते हैं l बैठक में प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्दश दिया गया l
हिट एंड रन के 36 में 26 को मिला मुआवजा
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने जानकारी दी कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक हिट एंड रन के 36 मामले आए जिनमें 26 पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान कर दिया गया है l बचे हुए 10 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं l वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि जनवरी 2022 में 3906 वाहनों से कुल 29 लाख 63 हजार 450 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई l
इस दौरान सांसद ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की वैसी सड़कें जो सीधा एनएच में मिलती हैं उन जगहों पर सीरीज लैन बनाने के लिए कहा l जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके l उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि एनएच एवं स्टेट हाईवे किनारे अवस्थित ढाबों में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की गई छापेमारी में जनवरी माह में कुल 88 अभियोग दर्ज किया गया l जिसमें एक लाख 9 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है l
सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों पर भी होगी कार्रवाई
मरीन ड्राइव में नो इंट्री के बावजूद वाहनों की सड़क पर अवैध पार्किंग, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर एवं मानगो पुल पर सवारी बसों के अवैध ठहराव एवं बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास सड़क पर भारी वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया l सांसद ने बताया कि खराब सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के लिये कहा गया है l खासकर टाटा-हाता रोड में सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे को अगले 10 दिनों में मरम्मत कराने का निर्देश दिया l साथ ही सदर अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कहा l सोनारी एयरपोर्ट के आसपास सड़क का अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगाने वालों एवं सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए l
बैठक में कौन हुए शामिल ?
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नन्दकिशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कपूर, पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जेएनएसी तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर शामिल हुए l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!