आज हम बात करेंगे 90 की दशक की उन खुबसूरत हसीनाओं की जिनकी आज भी दीवानी है दुनिया. उस समय के गाने जितने दिल को भाते थे, उससे ज्याद उस फिल्म की हीरोइन के चर्चे होते है. कई फैन्स ने तो अपने घरों या रेस्ट्रोरेन्ट में अपनी फेवरेट हीरोइन की फोटो आज तक लगाकर रखी है. माधुरी की वो धकधक गाना आज भी आपको पागल कर जाये, रेखा की वो मस्तानी आंखे, भाग्यश्री की वो मासूमियत क्या ही कहना?
चलिए जानते है उन हीरोइन के बारे में जिनकी उम्र बढ़ी लेकिन चेहरे पर झुरयाँ नहीं
रेखा
रेखा की सुन्दरता आज भी इतने सालों बाद कई लोगों को मंत्रमुग्ध करती है। 66 साल होने के बावजूद भी रेखा की सुंदरता और फिटनेस में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं। उनका ब्यूटी रिजीम काफी सिंपल है। वह स्पा ट्रीटमेंट और अरोमाथैरेपी से स्किन को निखारना ज्यादा बेहतर समझती हैं। बालों की मजबूती के लिए वह नियमित रूप से शहद, दही और अंडे का हेयर पैक लगाती हैं।
माधुरी दीक्षित
रवीना टंडन
हेमा मालिनी
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे की स्किन बहुत ही सेंसिटिव है, जिस वजह वह अधिक मेकअप के उपयोग से बचती हैं। वह अपने चेहरे को आयल फ्री रखने के लिए टोनर और मॉइश्चराइजर का उयोग करती हैं। अपने बालों को मेंटेन करने के लिए वह नारियल तेल से सिर की नियमित मालिश करती हैं।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हिंदी सिनेमा जगत में उनकी अदाकारी का कमाल काफी लंबे वक्त से चला आ रहा है. सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर फेमस ब्यूटी केयर ब्रांड Olay को प्रमोट करती हैं क्योंकि वह खुद यह ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। उनका कहना है कि यह उनकी स्किन को निखारता है, स्किन लाइन और दाग-धब्बों को हटाता है। फीट रहने के लिए वह योगा करती है. बालों को नुक्सान हो इसलिए वह हेयर कलर से भागती है.
भाग्यश्री
“दिल दीवाना बिन सजना के” ‘मैंने प्यार किया’ के इस गाने में भाग्यश्री की सादगी साफ़ झलकती है. फिल्म की फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री की उम्र 51 की है, मगर उन्हें देख कर आप भी धोखा जायेंगे. भाग्यश्री अपने चेहरे पर रोजाना ओट्स, शहद और दूध से बना फेस पैक लगाती हैं। वहीं, बालों में मेथी और कोकोनट मिल्क से बना हेयर मास्क भी लगाती हैं।
Also Read : आखिर क्या है वजूद एक औरत का, कब उसे मिलेगा बराबरी का दर्ज़ा ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!