बुजुर्ग कहा करते थे, ”अगर चल गई खेतीबारी, तो बड़े-बड़ों पर पड़ती है भारी !”
इंदौर में आधुनिक तकनीक और मेहनत की बदौलत किसान ने तो कमाल ही कर दिया. उसने आलू का बंपर उत्पादन किया, जिसे देखकर कृषि विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए. त्रिलोकचन्द्र वास्कले की अगुवाई में उद्यानिकी विभाग की टीम ने गौतमपुरा थाना क्षेत्र में किसान भारत पटेल के खेत का मुआयना किया. खेत में आलू, प्याज, लहसुन की फसल लगाई गई थी.
प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यानिकी विभाग की तरफ से अनुदान
आलू अनुसंधान केंद्र मेरठ और ग्वालियर से मंगाए गये ब्रीडर सीड के अलावा आलू की अन्य सात वैराइटी लगाई गई थी. किसान के खेत में आलू निकालने का काम चल रहा था. जिस खेत में आलू की खुदाई हो रही थी, उसी खेत में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यानिकी विभाग की तरफ से किसान को मिनी स्प्रिंकलर के लिये अनुदान दिया गया था.
आलू का उत्पादन दोगुना और गुणवत्ता भी बढ़िया
आम तौर पर प्रदेश के आलू किसान 1 हेक्टयर में 220 से 240 किवंटल का औसत उत्पादन लेते हैं, लेकिन आधुनिक तकनीक और मेहनत की बल पर भारत पटेल खेत में 400 किवंटल प्रति हेक्टयर उत्पादन कर रहे हैं. आलू का उत्पादन और क्वालिटी देखकर पूरी टीम भी आश्चर्यचकित रह गई. उप संचालक उद्यानिकी त्रिलोकचन्द्र वास्कले ने बताया कि किसान की फसल का उत्पादन वाकई में रिकार्ड तोड़ है.
आधुनिक तकनीक मिनी स्प्रिंकलर का कमाल
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सामान्य तौर पर प्रति हेक्टेयर खेती में 240 क्विंटल तक आलू का उत्पादन होता है, लेकिन भारत पटेल का एक हेक्टेयर में 400 क्विंटल आलू निकालना चकित कर देनेवाला है. किसान भारत पटेल के अनुसार मालवा की मिट्टी और जलवायु आलू की फसल के लिये बहुत ही उपयुक्त है. अगर किसान भाई सही तकनीक और वैज्ञानिक विधि से खेती करते हैं तो आने वाले समय में पंजाब और यूपी से भी आलू की अच्छी क्वालिटी और दोगुना उत्पादन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- झारखण्ड : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित हो रहे युवा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!