पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण बिहार दिवस पर समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था l हालांकि इस बार पूरे धूमधाम से बिहार दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है l
कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे
बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजन किए जाएंगे l 22 मार्च से तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे l
शिक्षा विभाग करेगा समारोह का आयोजन
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से जानकारी दी गई है कि बिहार दिवस के समारोह का आयोजक शिक्षा विभाग होगा l बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए बहुत जल्द रूपरेखा तय कर ली जाएगी l
27 फरवरी को होगी विशेष बैठक
बता दें कि बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर 27 फरवरी को एक विशेष बैठक की जानी है l जिसमें तय कर लिया जाएगा कि समारोह में किन कलाकारों और विशिष्ट हस्तियों को बुलाया जाना है l 27 फरवरी को होने वाली बैठक में आयोजन से जुड़ी समितियों का गठन भी किया जाएगा l
थीम फिलहाल तय नहीं
बिहार दिवस की थीम फिलहाल तय नहीं की गई है l हालांकि ऐसी संभावना है कि इस बार की थीम जल जीवन हरियाली पर हो सकती है l गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोविड के कारण बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था l लेकिन इस बार कोरोना की रफ्तार थमने के बाद इसे लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!