गैस सिलेंडर सब्सिडी को लेकर बड़ी जानकारी मिली है. अगर आप भी गैस सिलेंडर सब्सिडी का फायदा लेते हैं तो आप यह जरूरी बात जान लें.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की तरफ से गैस सब्सिडी का भुगतान वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में घटकर सिर्फ 2,706 करोड़ रुपये रहा जबकि 2018-19 में यह 37,585 करोड़ रुपये था.
Also read : पूर्वी सिंहभूम : पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान
सब्सिडी के बारे में मांगी थी जानकारी सूचना के अधिकार कानून के तहत किए गए एक सवाल से यह जानकारी सामने आई है. नागपुर के अभय कोलारकर ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से पिछले पांच साल में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दी गई सब्सिडी के बारे में जानकारी मांगी थी.
39 करोड़ ग्राहक कर रहे LPG का इस्तेमाल आपको बता दें कि सरकार पर सब्सिडी बोझ घटा है, क्योंकि इस दौरान एलपीजी की खुदरा कीमतों में वृद्धि जारी रही है. देश के 39 करोड़ से अधिक घरों के रसोई घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल हो रहा है.
RTI में हुआ खुलासा आरटीआई के जवाब से पता चला है कि वर्ष 2018-19 में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों ने गैस सब्सिडी के मद मे 37,585 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान यह 2,706 करोड़ रुपये ही रहा है. टोल फ्री नंबर पर करें शिकायतइसके साथ ही अगर आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!