दो घंटे तक मतदान रहा बाधित
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत नौ जिलों में आज मतदान जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि लखीमपुर खीरी के एक बूथ पर ईवीएम के हर बटन दबाने पर भाजपा की पर्ची निकल रही है, जिसके बाद वहां करीब दो घंटे तक मतदान पर रोकना पड़ा ।
8:55 बजे मतदान दोबारा शुरू हो सका
लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे बाधित रहा। मामला सामने आने के बाद तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं। इसके बाद 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।
59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में
राज्य में चौथे चरण के दौरान बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव में मतदान हो रहा है। यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार इनमें से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं, जबकि एक सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कब्जा जमाया था। अन्य आठ सीटों में से चार पर सपा, जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा ने जीत हासिल की थी।
ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल
मतदान की प्रक्रिया में इस तरह के वाक्यात पिछले कुछ सालों में बढ़े हैं और ईवीएम की विश्वसनीयता का सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दलों ने फिर से बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग लगातार उठी, परन्तु एनडीए में शामिल सता पक्ष ने इसे नकार दिया है, क्यों ? क्योंकि ईवीएम के ज़रिए उन्होंने सत्ता पाने और उसमे बने रहने का सरल उपाय ढूंढ़ लिया है. सिंपल सा फंडा है. ईवीएम से जिसे फायदा हो रहा हो, वह क्यों फिर इसे छोड़कर बैलेट पेपर से मतदान करवाना चाहेगा ?
Also read- उत्तर प्रदेश : जेपी नड्डा के हेलीकाप्टर ने गिराई स्कूल की दीवार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!