उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 फरवरी को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी पल्स पोलियो एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
योजनाएं- प्रधान मंत्री मातृत्व विकास योजना, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित, आँगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन से सम्बंधित, बच्चों को MTC मे भेजने से सम्बंधित, पोषण ट्रेकर एप्प, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, ANC, immunization, Institution Delivery, TB इत्यादि
उक्त सभी बिन्दुओं पर डीसी ने चर्चा की और ज़रूरी निर्देश दिए
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष हिदायतों के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश दिए। बूथ पर नहीं आने वाले बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो खुराक दी जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन के लिए टीमों का भी गठन किया गया है, ताकि उपरोक्त सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।
राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम
जिले में चलने वाले राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम को लेकर उपयुक्त महोदय ने कहा कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए कृमि निवारण कार्यक्रम काफी अहम है। सिविल सर्जन ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह कृमि बच्चों के पेट मे पलने वाले कीडे़ होते हैं। ये बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं। कृमि के फैलाव को नियमित अंतराल पर कृमि मुक्त (डिवार्मिंग) कर रोका जा सकता है। इसके लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जिले के स्कूलों में नामांकित बच्चों को स्कूल में तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसमें एएनएम, सहिया और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी रहेगी।
जिले में पोलियो उन्मूलन की स्थिति यथावत बनी रहे तथा कृमि निवारण भी किया जा सके-डीसी
उपायुक्त ने उक्त दोनों अभियान के सफल संचालन को लेकर शुभकामनायें दी। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहयोगी एनजीओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए हर लक्षित वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित करें, जिससे जिला में पोलियो उन्मूलन की स्थिति यथावत बनी रहे तथा कृमि निवारण भी किया जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, DSWO शिप्रा सिन्हा, डॉ. प्रदीप पती, DPM, DDM,सभी CDPO, MOIC एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Also read- पूर्वी सिंहभूम : बहरागोड़ा में विधायक संग डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं के लिए किया स्थल निरीक्षण
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!