ज़िला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार आज, 22 फरवरी को नुक्कड नाटक के माध्यम से जिले के चौका चौक एवं चांडिल रेलवे स्टेशन के पास में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजन किया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
ओवर्लोडिंग, ड्रंक & ड्राइव और ओवरस्पीडिंग से होने वाले नुकसानों से किया आगाह
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट उपयोग करने के लिए लोगों से अपील की गई और साथ ही साथ ओवर्लोडिंग, ड्रंक & ड्राइव और ओवरस्पीडिंग से होने वाले नुकसानों के प्रति लोगों को आगाह किया गया। इसके अलावे सड़क पर नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने से तौबा करने के लिए नाटक के ज़रिए सावधान करते हुए सारे नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा ज़िला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा ड्राइविंग करते समय इन निमयो का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया ।
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कितना जानलेवा हो सकता है, यह भी दर्शाया गया। यह बताया गया, कि इसकी वजह से हर साल कितने लोगों की जानें जाती हैं। इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने हेतु भी पहल करने को लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह हम दूसरों की मदद करके उनकी जान बचा सकते हैं। झारखंड सरकार ऐसे लोगों को अच्छे लोगों की श्रेणी में रखती है, क्योंकि ऐसे लोग दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं।
नाटक के ज़रिए यह भी बताया गया कि हिट एंड रन जैसे मामलों में पीड़ित परिवार को परिवहन कार्यालय के ज़रिए मुआवज़ा दी जाती है, ताकि फौरी तौर पर उन्हें राहत मिल सके । इसकी प्रक्रिया के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया गया ।
Also read- पूर्वी सिंहभूम : कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में नामांकन हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!