प्रेझा फाउंडेशन को एक विशेष परियोजना
ज़िला प्रशासन कल्याण गुरूकुल एवं कौशल कॉलेज में नामांकन हेतु जिले के योग्य विद्यार्थियों से आवेदन करने की अपील करता है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार एवं PanIIT Alumni Reach for India Foundation के संयुक्त प्रयास से प्रेझा फाउंडेशन को एक विशेष परियोजना के रूप में गठित किया गया, जिसका मूल उददेश्य युवाओं का कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ना है । वर्तमान में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा कुल 27 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कॉलेज, 1 आई.टी.आई. कॉलेज (मैन्युफैक्चरिंग एवं कोम्मी. शेफ़) में संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में अगले सत्र के लिए इन कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज में नामांकन हेतु आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है-
कोर्स/कल्याण गुरूकुल/कौशल कॉलेज,योग्यता/अवधि, सीटों की संख्या
- मैन्युफैक्चरिंग/कल्याण गुरुकुल, धानचटानी, पूर्वी सिंहभूम/ 10th पास, पुरुष/2 महीने/ 100
- सिविल कन्स्ट्रक्शन/ कल्याण गुरुकुल, सिन्नी, सरायकेला/ 5th पास, पुरुष/ 2 महीने/ 100
- सिलाई मशीन ऑपरेटर/कल्याण गुरुकुल, चाईबासा/ 5th पास, महिला /2 महीने/100
- कोम्मी। शेफ़ ( पाक कला)/ ITI कौशल कॉलेज, राँची/ 10th पास, महिला/ 1 साल/ 90
- मैन्युफैक्चरिंग/ ITI कौशल कॉलेज, राँची/ 10th पास, महिला/ 1 साल/ 90
आवेदक की आयु सीमा 18 – 28 वर्ष होनी चाहिए
आवेदक की आयु सीमा 18 – 28 वर्ष होनी चाहिए। कल्याण गुरुकुल, धानचटानी के प्रिंसिपल एम.पी शर्मा ने बताया कि COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसमें इच्छुक उम्मीदवार https://app.prejha.org पर लॉगइन कर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। प्रेझा फाउंडेशन द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवक एवं युवतियों को मोबीलाइज करते हुए नामांकित करने का प्रयास हर स्तर पर किया जा रहा है।
नामांकन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए एम.पी.शर्मा- मो. नं-8839397780 एवं नीरज कुमार-मो. नं- 6204753040 पर संपर्क किया जा सकता है।
Also read-झारखंड : खेल विभाग द्वारा 40 बच्चों का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा चयन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!