बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है इसे सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग करवाई भी करती है l ऐसे में जिनके कंधे पर इस शराबबंदी कानून को लागू कराने की जिम्मेदारी मिली है वही पुलिसकर्मी कानून को ताक पर रखकर शराब और शबाब का कॉकटेल कर आनंद ले रहे हैं l दारोगा जी शराब के नशे में शबाब के साथ झूमते नाचते नजर आए वो भी अश्लील मुद्रा में l ऐसे में सवाल ये उठता है कि शराबबंदी कानून के मायने ही क्या?
क्या है पूरा मामला ?
हम बात कर रहे हैं सहरसा जिले की जहां के सदर थाना के थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है l वायरल वीडियो और तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार थानाध्यक्ष बार बालाओं के साथ शराब के नशे में चूर होकर ठुमके लगा रहे हैं और इस दौरान अश्लील हरकत करने से परहेज भी नहीं कर रहे l
हालांकि, यह वायरल वीडियो कब की और कहां का है, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है l वीडियो को लेकर जिन लोकेशन की बात हो रही है उसमें पहला बंगाल का सोनागाछी और दूसरा नेपाल का बताया जा रहा है l वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे की भी किरकिरी हुई l
एसपी ने किया निलम्बित
वीडियो सामने आने के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं l लेकिन, सवाल यह उठता है कि जिस तरह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए सरकार ने पुलिस के कंधे पर यह जिम्मेदारी दी है अगर वही इस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाएंगे तो फिर क्या कहा जाएगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!