प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर रविवार को उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की| बकिंघम पैलेस ने रविवार को एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ को सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण हुए थे | अभी वो अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं|
ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘मैं महारानी एलिजाबेथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं | उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं’| बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है कि महारानी एलिजाबेथ का इलाज जारी रहेगा | आपको बता दूं कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होता है|
I wish Her Majesty Queen Elizabeth a speedy recovery and pray for her good health. https://t.co/Em873ikLl8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
पिछले साल लगवाई थी पहली वैक्सीन
शाही चिकित्सकों और महारानी के डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य की निगरानी को कहा गया है | महारानी ने जनवरी 2021 में अपनी पहली वैक्सीन लगवाई थी|
ब्रिटेन में सरकार की ‘‘कोविड के साथ जीने’’ की योजना के तहत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 10 दिनों के आइसोलेशन की कानूनी बाध्यता अब खत्म होने वाली है| डॉउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को यह संकेत दिया है | इस योजना के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की|
ये भी पढ़ें : Hair Tips: चावल से घर बैठे कर सकते हैं आप डैमेज हेयर का केराटिन, जानें तरीका
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!