राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ.
गुरदासपुर जिले में सुबह सबसे पहली घटना 11 बजे डेरा बाबा नानक में अकाली दल व कांग्रेसी उम्मीदवार के वर्करों में घटित हुई। इसमें हाथापाई की नौबत पहुंच गई लेकिन इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कर दिया। इसी तरह श्री हरगोबिंदपुर तथा कादियां में भी बात हाथापाई तक पहुंची.
गुरदासपुर में मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं ही घटित हुईं। डेरा बाबा नानक में गुरदासपुर के विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के गांव रामनगर, गुरदासपुर के थाना तिब्बड़ के तहत आते गांव बब्बेहाली व गांव औजला, कादियां तथा श्री हरगोबिंदपुर में छिटपुट घटनाएं घटित हुईं हैं।
शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार फरीदकोट में 67 प्रतिशत, कोटकपूरा में 65.90 प्रतिशत व जैतो में 66.67 प्रतिशत मतदान.
फरीदकोट के तीन विधानसभा क्षेत्रों फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो में बंपर वोटिंग हुईं। शाम पांच तक करीब 66.53 प्रतिशत मतदान हुआ। डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी ने अमन शांति के साथ मतदान प्रक्रिया सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद
सरकारी बरजिंदरा कॉलेज के बूथ में सभ्याचारक माहौल था। यहां महिलाओं ने गिद्दा डालकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पहली बार मतदान करने वालों को गुलाब का फूल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार फरीदकोट में 67 प्रतिशत, कोटकपूरा में 65.90 प्रतिशत व जैतो में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ .
शहर की अंदरूनी छह विधानसभा सीटों पर लुधियाना वेस्ट में 49.30 फीसदी, सेंट्रल में 51, पूर्वी में 52.28, साउथ में 52.60, नॉर्थ में 55 और आत्म नगर में सबसे अधिक 56.50 फीसदी मतदान हुआ।
लुधियाना की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कुल 26,93,131 में से 16,60,764 वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम छह बजे तक 61.7 फीसदी मतदान हुआ था। शहर की अंदरूनी छह विधानसभा सीटों पर लुधियाना वेस्ट में 49.30 फीसदी, सेंट्रल में 51, पूर्वी में 52.28, साउथ में 52.60, नॉर्थ में 55 और आत्म नगर में सबसे अधिक 56.50 फीसदी मतदान हुआ।
शहर की बाहरी आठ सीटों पर गिल में 56.60 फीसदी, खन्ना में 58, जगरांव में 61.14, दाखा में 61.39, साहनेवाल में 61.40, रायकोट में 64.90, पायल में 67 और समराला में सबसे ज्यादा 69.70 फीसदी मतदान हुआ। जिले में 2979 पोलिंग बूथ बनाए गए थे और हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।
कैप्टन ने दावा किया कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में भाजपा-पीएलसी और शिअद (संयुक्त) का गठजोड़ अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रधान एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सुबह करीब साढ़े 11 बजे पत्नी सांसद परनीत कौर व बेटी जयइंद्र कौर के साथ सरकारी गर्ल्स कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। कैप्टन ने दावा किया कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में भाजपा-पीएलसी और शिअद (संयुक्त) का गठजोड़ अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पंजाब में शाम पांच बजे तक 64.88 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान सरदूलगढ़ में हुआ। यहां पर 83.45 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम लुधियाना सेंट्रल 51 फीसदी मतदान हुआ है।
Also Read: झारखंड : 24 जिलों को साल के अंत तक मिल जाएगा मॉडल स्कूल, कैसी होंगी सुविधाएं
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!