रूस लगातार खंडन कर रहा है कि वह यूक्रेन पर हमला करने वाला है। लेकिन पश्चिमी देशों को उसकी बात पर भरोसा नहीं है। अमेरिका इस महीने के आरंभ से अपनी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के हवाले से कह रहा है कि रूस ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी है। पहले अमेरिका ने यह भी कहा था कि ये हमला 16 फरवरी को होगा। उसके पहले सीआईए के हवाले से कहा गया था कि बीजिंग में जारी विंटर ओलंपिक खेलों के खत्म होने के पहले हमला होगा। ये खेल 20 फरवरी को खत्म होने वाले हैं।
रूसी हमला ना होने के बाद कई हलकों से सीआईए के आकलन पर सवाल उठाए गए हैं.
इस बीच 16 फरवरी को रूसी हमला ना होने के बाद कई हलकों से सीआईए के आकलन पर सवाल उठाए गए हैं। कुछ टिप्पणियों में उसका मजाक भी उड़ाया गया है। जिन लोगों ने सीआईए की साख पर सवाल उठाए हैं, उनमें चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति मिलोस जिमान भी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि गलत भविष्यवाणियां करने का सीआईए का पुराना रिकॉर्ड रहा है।
चेक अखबार एमएफ डीनेस को दिए एक इंटरव्यू में जिमान ने कहा- ‘पहले इराक में सीआईए की बात गलत सबित हुई। वहां व्यापक विनाश के कोई हथियार नहीं मिले। फिर उन्होंने अफगानिस्तान के बारे में दावा किया कि तालिबान कभी काबुल पर कब्जा नहीं कर पाएगा। और अब उनकी तीसरी बात भी गलत साबित हुई है।’
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने गणना की थी कि बुधवार, 16 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की योजना बनाई है।
गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेन्स्की भी सीआईए के आकलन पर संदेह जताते रहे हैं। वे 16 फरवरी को छुट्टी मनाने चले गए, जबकि सीआईए के आकलन के मुताबिक उसी रोज हमला होना था।इस मामले में चीन के सरकारी मीडिया ने भी चुटकी ली है। वहां सरकार समर्थक अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने गुरुवार को एक टिप्पणी में लिखा- ‘अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने गणना की थी कि बुधवार, 16 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की योजना बनाई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बारे में यूरोपियन यूनियन और नाटो को आधिकारिक सूचना दी थी। लेकिन असल में जो हुआ, वह अमेरिका के मचाए गए शोर से उलट है। तय तारीख के एक दिन पहले ही रूस ने रूस-यूक्रेन सीमा से सेना लौटाने का एलान कर दिया। इस तरह यूक्रेन युद्ध संकट का जो गुब्बारा अमेरिका और पश्चिमी देशों ने फुलाया था, आखिरकार वह फट गया।’
Also Read: Gangubai Kathiwadi: एक ऐसी वेश्या, जिसने शादी के लिए प्रधानमंत्री को कर दिया था प्रपोज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!