झारखंड में यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक के 552 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जेपीएससी ने अंतत: शुरू कर दी है l भर्ती की यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण 15 जनवरी 2019 से रुकी पड़ी थी l बता दें कि वर्ष 2008 के बाद यानी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद अब जाकर नियमित नियुक्ति हो रही हैं l हालांकि बैकलॉग नियुक्तियां जारी हैं l आयोग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया संताली विषय में 11 पदों के लिए 26 फरवरी से शुरू की जा रही है l इस विषय के लिए आयोग में 26 से 28 फरवरी 2022 तक इंटरव्यू होगा l जानकारी के अनुसार कुल 552 पदों के लिए आयोग के पास लगभग साढ़े 12 हजार आवेदन आये हैं l
योग्य अभ्यर्थियों की सूची 22 फरवरी 2022 को जारी
बता दें कि इससे पूर्व संताली विषय के लिए आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का आयोग द्वारा 14 फरवरी 2022 को औपबंधिक आवंटित अंक जारी किया गया l इस अंक के विरुद्ध किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति होगी, तो वह 18 फरवरी 2022 तक अपना पक्ष आयोग को भेज सकते हैं l इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के कागजात की जांच आयोग कार्यालय में ही 26 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि इंटरव्यू के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची 22 फरवरी 2022 को जारी कर दी जायेगी l
आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, कोटिवार रिक्ति के लिए चार गुना अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से आवंटित अंक एवं कोटिवार कट ऑफ मार्क्स को प्रकाशित किया जायेगा l आवेदन पत्र में किसी अभ्यर्थी ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक या बराबर अंक का दावा किया है, लेकिन उनका अंक प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो वे भी आपत्ति जमा कर सकते हैं l आरक्षण एवं नि:शक्तता के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में किये गये दावे की पुष्टि के लिए आवश्यकतानुसार संबंधित प्रमाण पत्र की मांग आयोग करेगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!