पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड बढ़ा है l इस ट्रेंड के साथ धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं l ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है l ऐसी ही ऐप्स को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन इंटरपोल ने पिछले साल दुनिया के 194 देशों को अलर्ट जारी किया था, इसमें भारत भी शामिल है l
अलर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है l ऑनलाइन रिलेशनशिप निभाते समय सतर्क रहें और कुछ खास सावधानियां बरतें l ऐसे मामलों को रोकने के लिए एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी मैकफी ने कुछ टिप्स साझा किए हैं,जिससे ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता हैl
ये कैसे यूजर को अपना निशाना बनाते हैं, जानिए इन सवालों के जवाब…
1- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से बचें
सीधेतौर पर ऐसे मामलों का मकसद धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठना होता है.इसलिए ध्यान रखें कि इस तरह की डेटिंग में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से बचें. गैजेट्सनाउ की रिपोर्ट कहती है, ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स जैसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल दी जाती है, यही हैकर्स के लिए सुनहरा मौका होती है, जब वो यूजर के पैसों की चपत लगाता है l इसलिए ऐसा बिल्कुल भी न करें l रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों में अक्सर हैकर यूजर से डेबिट कार्ड की डिटेज दोबारा लोड करने को भी कहते हैं l एक बार खाते से पैसे निकलने पर रिकवरी होना मुश्किल हो जाता है l
2- डिजिटल गिफ्ट कार्ड से बचें
रिपोर्ट के मुताबिक, धोखाधड़ी करने वाले हैकर्स ऑनलाइन डेटिंग ऐप के नाम पर डिजिटल गिफ्ट कार्ड भेजते हैं l इस तरह के कार्ड को एक्सेप्ट करने पर यूजर की डिटेल भी स्कैमर्स तक पहुंच सकती है और खतरा बढ़ता है l इसलिए अगर आपको खतरा महसूस हो रहा है तो ऐसे गिफ्ट्स पर क्लिक बिल्कुल न करें l
3- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहें अलर्ट
विशेषज्ञ कहते हैं, इस तरह की धोखाधड़ी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का काफी इस्तेमाल किया जाता है l इसलिए सबसे पहले अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक करें. फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म प्रोफाइल को प्राइवेट करने की सुविधा देते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं l सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स से जुड़े लिंक पर न तो क्लिक करें और न ही थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करें l इससे खतरा बढ़ता है l
4- किसी के बहकावे से बचें
ध्यान रखें कि धोखाधड़ी करने वाले हैकर्स बात करने के बहाने मोबाइल नम्बर्स साझा करने को कहते हैं l बातचीत शुरू होने पर अपनी इमोशनल कहानी सुनाते हैं और कई तरह की स्कीम्स में निवेश करने के लिए राजी करते हैं l ऐसा करने से बचें l ध्यान रखें कि कभी भी ऐसी ऐप्स डाउनलोड करें तो गूगल प्ले स्टोर से ही करें और खुद से जुड़ी कोई भी ऐसी जानकारी न दें जिसका कोई गलत इस्तेमाल कर सके l
5- हैकर्स की तस्वीरें जांचें
हैकर्स की तस्वीरों की जांच करना भी जरूरी है क्योंकि ऐसे मामलों में एक ही तस्वीर का प्रयोग किया जाता है l इसलिए सामने वाले शख्स की प्रोफाइल पर जो फोटो लगी है उसे गूगल पर रिवर्स सर्च करें l या फिर उसी इंसान की और फोटो मांगें l ऐसा करने पर यह जांच पाएंगे कि सामने वाला शख्स हैकर है या कोई सामान्य इंसान l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!