प्रतियोगिता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की बात
जमशेदपुर से झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए प्रतियोगिता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही।
जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार
प्रतियोगिता 05 श्रेणियों में होगी
उन्होंने बताया कि हर एक वोट के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इसका Theme -“मेरा मत मेरा भविष्य है-एक वोट की शक्ति” (“My Vote is My Future–Power of One Vote”) निर्धारित किया गया है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है । प्रतियोगिता 05 श्रेणियों (Quiz, Slogan, Song, Video Making, Poster Design) में है, जिसमें 15 मार्च 2022 तक प्रविष्टियां स्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लें तथा नकद इनाम पाकर राज्य एवं अपने जिले को गौरवान्वित करें।
मतदाता सूची में रंगीन फोटो
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में फोटो सिमिलर इंट्री तथा पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो की जगह रंगीन फोटो लगाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। फरवरी माह के अंत तक फोटो सिमिलर इंट्री की त्रुटि में सुधार किए जाने का निर्देश दिया गया। राज्य में लगभग 40 लाख से ज्यादा मतदाता के पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाईट फोटो लगा है जिसे रंगीन फोटो से बदलने का निर्देश दिया गया।
मोबाइल से गरूड़ एप द्वारा भी फोटो अपलोड संभव
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है, कि जिनका भी मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है वे संबंधित बीएलओ से संपर्क कर रंगीन फोटो उपलब्ध करा दें या उनके मोबाइल से गरूड़ एप द्वारा भी फोटो अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि एक ही व्यक्ति का नाम एक से अधिक बूथ क्रमांक पर अंकित है, तो जहां पर मतदाता वास्तविक रूप से रहना चाहता है उसको छोड़ कर शेष सभी जगहों से नाम विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 भरा जाएगा।
प्रपत्र 8
यदि एक ही नाम के वास्तविक रूप से दो मतदाता हैं तथा दोनों के फोटो एक समान हैं तो ऐसी स्थिति में प्रपत्र 8 भरकर आवेदक से ही फोटो प्राप्त करते हुए एप से फोटो अपलोड कराते हुए विसंगतियों का निराकरण किया जाना है। स्वस्थ मतदाता सूची के निर्माण को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी छूटे हुए युवा मतदाता, अपार्टमेंट में रहनेवाले वोटर की समीक्षा तथा पलायन किए मतदाता को भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने या विलेपित करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, घाटशिला के एसडीएम सत्वीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग तथा अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम :उपायुक्त ने वाटर ट्रीटमेंट एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं का लिया जायज़ा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!