बड़ा इनाम दे रहा गूगल
पूरी दुनिया के अन्दर कोई भी जानकारी के लिए लोग जिस पर आज निर्भरशील हैं, वह है गूगल. जी हां, लेकिन झारखण्ड के एक युवक ने गूगल की एक नहीं, बल्कि सैकड़ों गलतियां निकाल दी. वह युवक सुर्ख़ियों में है. नाम है अमन पाण्डेय, जो इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाता है.
लगभग 2 साल से गूगल की कमियों को तलाशने में लगे हुए थे अमन
ऐसा बताया जा रहा है कि गूगल ने अमन पांडेय को 300 गलतियां ढूंढने पर करीब 66 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. अमन पांडेय ने शुरुआती पढ़ाई छोटे शहर पतरातू में की. 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बोकारो चले गए. बोकारो के चिन्मया स्कूल से पढ़ाई खत्म कर अमन ने भोपाल एनआईटी से बीटेक किया.
अमन ने बताया कि बग्समिरर कंपनी की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी. अभी मैनेजमेंट टीम में चार लोग हैं और कुल 15 स्टॉफ हैं. उन्होंने कहा, “हमलोगों ने इसकी शुरुआत स्टार्टअप के तौर पर की है, लेकिन लगभग 2 साल से गूगल की कमियों को तलाशने में लगे हुए थे.”
इनाम की रकम कंपनी के लिए करेंगे इस्तेमाल-अमन
उन्होंने अभी तक लगभग 300 से अधिक गलतियों को ढूंढ निकाला है. बग्समिरर कंपनी में लगभग 15 सदस्य काम करते हैं. अमन का कहना है कि सैमसंग भी गलतियां तलाश करने पर इनाम दे चुकी है. अब आगे एक खास फंक्शन डेवलप में लगे हैं. प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने पर फीचर मिलेगा. फीचर पर आप क्लिक कर पता लगा सकते हैं कि एप आपके लिये सिक्यूरिटी पर्पज से कितना सही या गलत है.
गूगल से मिले इनाम की राशि पर के सवाल अमन ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि अभी तक कितना मिला है, लेकिन उनका कहना था कि गूगल से मिले इनाम के तौर राशि का उपयोग कंपनी को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि गूगल ने अभी तक कई उपहार भी भेजे हैं. फिलहाल अभी अमन कई बड़ी कंपनियों के साथ काम रहे हैं. उनका कहना है कि अभी जिंदगी के सफर की शुरुआत हुई है, लेकिन मंजिल दूर है.
यह भी पढ़ें- दृष्टिहीनों के लिए वरदान साबित होंगी बायोनिक आंखें !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!