
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में अपराध को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत क्षेत्र में पुलिस की टीम द्वारा अगल-अलग जगहों पर ‘एंटी क्राइम चेकिंग अभियान’ चलाया गया |
अभियान में दर्जनों वाहनों में लगे काले शीशों को हटवाया गया. साथ ही वाहन चालकों को दोबारा काला शीशा नहीं लगाने की नसीहत दी गई | कुछ चालकों को पुलिस ने फटकार लगाई और दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। मौके पर मौजूद आदित्यपुर थाना के सब इंस्पेक्टर आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है |
उन्होंने वाहन मालिकों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की, वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का कड़ई से पालन करने का आदेश दिया गया अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। दरअसल विभिन्न आपराधिक मामलों की जांच में पुलिस को पता चला है कि अपराधी वाहनों में काले शीशे लगाकर सड़क पर घूम रहे हैं. इसी को लेकर आदित्यपुर पुलिस द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाया जा सके. आदित्यपुर पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में आगे भी जारी रहेगा |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!