भेड़ों पर प्रयोग हुआ सफल
विज्ञान, वरदान है. इस बात को ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक फिर से साबित करने जा रहे हैं. इन वैज्ञानिकों ने दुनिया के उन लोगों के अंदर एक नई उम्मीद जगाई है, जो अपनी आंखों से देख नहीं सकते हैं. जी हां, हाल ही में वैज्ञानिकों ने भेड़ों को बायोनिक आंखों के जरिए रोशनी लौटाने में सफलता हासिल की है. अब इसके बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि किया इस तरह इंसानों की आंखों को भी रोशनी हासिल हो सकेगी.
शोध में मिली सफलता
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बायोनिक आंखों का इस्तेमाल करके भेड़ों के एक झुंड को असाधारण रूप से तेज नजर देने में सफलता हासिल की है, जिसमें उनकी रेटिना के पीछे ऑपरेशन कर बायोनिक आंखों को प्रत्यारोपित किया गया. सिडनी यूनिवर्सिटी और साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों का कहना है कि वे अपनी शोध के सकारात्मक परिणामों से काफी संतुष्ट हैं और जल्द ही इंसानी ट्रायल के लिए काम शुरू करेंगे.
डिवाइस की कार्य-पद्धति
इस डिवाइस का नाम Phoenix 99 रखा गया है. इसमें धूप का चश्मा है, जिसमें छोटा सा कैमरा लगा होता है. इस कैमरे से फीड को इलेक्ट्रिक सिग्नल के तौर पर सीधे रेटिना को भेजी जाती है. एक बार जब ऑप्टिकल नर्व काम शुरू कर देती है तो यह सिग्नल दिमाग को भेजे जाते हैं. फिलहाल यह तकनीक बहुत मंहगी है, जिसकी लागत 1 लाख डॉलर तक जा सकती है. अभी यह शुरुआती चरण में है, लेकिन कुछ समय के बाद इस बात की उम्मीद है कि तकनीक को सस्ता भी किया जा सकेगा और इसकी बदौलत लाखों इंसानों की आंखों की रोशनी लौट सकेगी.
विश्व भर में लगभग 220 करोड़ लोग दृष्टिबाधा का शिकार
साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 20 प्रतिशत दृष्टिबाधित लोग भारत में हैं. लगभग 4 करोड़ लोग दृष्टिहीन या दृष्टिबाधित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व भर में लगभग कम से कम 220 करोड़ लोग किसी न किसी तरह से दृष्टिबाधा का शिकार हैं.
Also Read- रूस ने यूक्रेन के साथ जारी विवाद के बीच की है यह बड़ी घोषणा – जानिए
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!