लता मंगेशकर के निधन के बाद बॉलीवुड के एक और मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का निधन हो गया है। 69 वर्षीय बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके मौत की ख़बर से पूरे बॉलीवुड और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था। उन्हें ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) नाम की बीमारी हो गई थी और इसी की वजह से उनका निधन हुआ है।
मंगलवार रात अचानक ज्यादा बिगड़ी तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मंगलवार रात को बप्पी लहरी की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। पिछले साल उनके corona से संक्रमित होने की ख़बर आई थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था।
सदमे में हैं फैंस
न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बप्पी लहरी के निधन की जानकारी दी तो इस खबर को सुनते ही बप्पी लहरी के फैन्स को गहरा सदमा लगा है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ था?
डिस्को के किंग थे बप्पी दा
बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाहिड़ी है। उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं। उन्हें डिस्को किंग भी कहा जाता है। उनका गाना ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है।
Also Read: Habit: सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट रिलीज, इमोशनल दिखीं शहनाज गिल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!