कल्याण मंत्री व सिंहभूम सांसद ने किया लगभग 8 करोड़ लागत की योजनाओं का भूमि पूजन
आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन एवं सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने आज 14 फ़रवरी को संयुक्त रूप से राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी 19 योजनाओं का भूमिपूजन किया।
अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लभ पहुंचना सरकार का उदेश्य- मंत्री चम्पई सोरेन
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चम्पई सोरेन ने “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वारा कर्यक्रम ” के सफल क्रियान्वयन का उदाहरण देते हुए सरकार के उदेश्यों को बताया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलना, विकास कार्यों को प्रगति देना तथा अंतिम व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना सरकार का उदेश्य है। श्री सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के पिछड़े एवं वंचित परिवारों को मुख्यधारा में लाने तथा उन्हें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य योजनाओं से जोड़ने हेतु कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेयजल, सड़क, शिक्षा, क़ृषि, स्वास्थ्य हेतु संचालित की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी साझा कर लोगों से आगे कर योजनाओं की लाभ लेने की बात कही।
आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही क्षेत्र का विकास संभव – सांसद गीता कोड़ा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही क्षेत्र का विकास होगा। सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क समेत कई बिन्दुओं पर कार्य कर रही है, जो सराहनीय है।
10 करोड़ की लागत से सोसोडीह में मेसो अस्पताल का हो रहा निर्माण
उपायुक्त ने प्रखंड में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित की जाने वाली 19 योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 1 करोड़ की लागत से सोलर पेयजल आधारित सभी 16 योजनाओं, लगभग 1.5 करोड़ के लागत से भीमखांदा में अनाथ बच्चों के लिए हॉस्टल एवं लगभग 5. 10 करोड़ की लागत से सोसोडीह में मेसो अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगी। उपायुक्त ने कहा कि इसमें मंत्री जी का अहम योगदान है।
Also Read- पश्चिमी सिंहभूम : समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी शासी समिति की बैठक आयोजित
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री चंपई सोरेन, सांसद गीता कोड़ा, उपायुक्त अरवा राजकमल एवं आईटीडीए निदेशक संदीपकुमार दोराईबुरु ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने मुख्य अतिथि चंपई सोरेन एवं गीता कोड़ा का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे पीडीआईटी संदीप कुमार दोराइबुरु, राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!