मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में लाभुक चयन पर चर्चा
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य की महिला, बाल-विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी की अध्यक्षता एवं सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पुर्ती, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, चाईबासा/सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यकारी प्रधान जिला परिषद सहित अन्य की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत विभिन्न प्रक्षेत्र की योजनाओं में लाभुक चयन तत्पश्चात जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत वरीयता क्षेत्र की योजनाओं पर विचार हेतु डीएमएफटी शासी समिति की बैठक आहूत की गई।
विकास कार्यों के संचालन के निमित्त विचार-विमर्श
बैठक में डीएमएफटी अंतर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र यथा पेयजल, स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा, महिला व बाल कल्याण, स्किल डेवलपमेंट, स्वच्छता सहित अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के तहत आधारभूत संरचना का प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों के संचालन निमित्त विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।
पशुपालन प्रक्षेत्र में 441 लाभुकों एवं गव्य प्रक्षेत्र में 21 लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण
बैठक के दौरान सर्वप्रथम मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति के समक्ष जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में पशुपालन प्रक्षेत्र के कुल 441 लाभुकों एवं गव्य प्रक्षेत्र में कुल 21 लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया गया है। बैठक में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोड़ देने के निर्देश के साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में पशुपालन प्रक्षेत्र की कुल 801 व गव्य प्रक्षेत्र की कुल 83 लाभुकों के चयन की स्वीकृति दी गई।
बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु साइंस पार्क का निर्माण हेतु सहमति
बैठक उपरांत मंत्री मांझी ने बताया कि आज के डीएमएफटी शासी निकाय की बैठक में निहित प्राथमिकता आधारित कई नई पहल से संबंधित प्रस्ताव रखे गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु साइंस पार्क का निर्माण एवं नौजवानों को रोजगार हेतु संबल बनाने के लिए कौशल विकास सहित विकास के कई अन्य प्रस्ताव पर समिति सदस्यों के द्वारा सहमति प्रदान की गई है। बैठक के पश्चात सांसद कोड़ा ने कहा कि जिले के चौमुखी विकास के लिए आज शासी निकाय सदस्य गणों की उपस्थिति में प्रमुखता से स्किल डेवलपमेंट एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुढृढ़ीकरण सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में विकास आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन करते हुए सड़क/पुल/पुलिया/शौचालय आदि के आधारभूत संरचना निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया है।
Also Read- सरायकेला : रीडिंग कैम्पेन रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
बैठक के संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक गण, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी सहित अन्य की उपस्थिति में आयोजित डीएमएफटी शासी समिति की बैठक में कई नई पहल से संबंधित प्रस्तावों, यथा-डॉक्टर ऑन व्हील्स/न्यूट्रिशन ऑन व्हील्स के अलावे जिला अंतर्गत रोजगार सृजन आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित प्रस्तावों को समिति के समक्ष रखा गया। उन्होंने बताया कि आगे जिला अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी चाहे वह महिला/बच्चे/स्वास्थ्य सेवा इत्यादि से संबंधित हों ऐसे प्रस्तावों पर योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी, ताकि जिला समग्र विकास की ओर गतिशील रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!