जिले के तोपचांची प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी के तराई में अवस्थित चितरपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में पेयजल की समस्या खासकर गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है, क्योंकि इसके स्रोत सीमित हैं. ग्रामीणों को पीने की पानी का बहुत दिक्कत हो रही थी. पिछले दो वर्षों से एक चापाकल ख़राब पड़ा हुआ था, जिस पर अब तक किसी की नज़र नहीं पडी थी. आज 13 फरवरी गांव में अवस्थित स्वर्गीय धनेश्वर महतो के घर पास इस सार्वजनिक चापाकल की मरम्मत मात्र तीन घंटे में का दिया गया।
विभाग के उच्च पदाधिकारियों को दी गई सूचना
ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिलते ही इस कार्य में क्षेत्र के युवा और तेजतर्रार सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत महतो की अहम भूमिका रही. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सक्रियता दिखाई और विभागीय पदाधिकारी का ध्यान इस पर आकृष्ट कराया. जिले के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल और विभागीय उच्च पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चापाकल को ठीक कर दिया गया. ग्रामीणों ने इसके लिए रंजीत कुमार महतो का आभार व्यक्त किया.
लगभग हर गांव में ऐसे अनेकों चापाकल ख़राब पड़े मिलेंगे-रंजीत
रंजीत महतो ने कहा, कि लगभग हर गांव में ऐसे अनेकों चापाकल ख़राब पड़े मिलेंगे, जिन पर विभाग का ध्यान नहीं जाता है. पड़े-पड़े सालों बाद ये नष्ट हो जाते हैं और सरकार के करोड़ों के राजस्व की बर्बादी होती है. अक्सर यह देखा गया है, कि पुराना चापाकल रहते हुए उसी के बगल में नया चापकल स्थापित कर दिया जाता है. इसकी क्या ज़रुरत है ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!