बैठक में जमशेदपुर पूर्वी, घाटशिला, बहरागोड़ा व जुगसलाई विधायक तथा जमशेदपुर पश्चिम एवं पोटका के विधायक प्रतिनिधि हुए शामिल
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पश्चिम एवं पोटका के विधायक प्रतिनिधि तथा जिले के संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।
पूर्वी सिंहभूम जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनायें-उपायुक्त
बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले में पर्यटन की संभावनाओं, विभिन्न पर्यटक स्थलों का सौन्दर्यीकरण तथा आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा विधायकगण द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को पारित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अवस्थित पर्यटक स्थलों की वास्तविक क्षमता का अब तक उपयोग नहीं हो पाया है. ऐसे में समावेशी व्यवस्था के तहत इनका विकास किया जाता है, तो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। उपायुक्त ने कहा, पूर्वी सिंहभूम में वीकेंड टूरिज्म का पॉटेंशियल है. हमारा प्रयास है कि वीकेंड डेस्टिनेशन के बड़ा हब के रूप में इसे विकसित किया जाए।
विधायक सरयू राय ने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर दिया सुझाव
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर सुझाव दिया, जिनमें भुवनेश्वरी मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, हुडको पार्क, घोड़ाबांधा में वन विभाग का पार्क, हुड़को डैम आदि तथा टूरिज्म डिपार्टमेंट की जितनी भी परिसंपत्तियां जिले में है, उन सभी के विकास को लेकर उन्होंने विचार रखे। उन्होने कहा कि रांची के आड्रे हाउस की तर्ज पर स्थानीय कला क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सोन मंडप व टाउन हॉल, सिदगोड़ा सक्रिय गतिविधियों का केन्द्र बन सकते हैं। विधायक ने कहा कि भुवनेश्वरी मंदिर के नीचे के क्षेत्र को ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित किया जा सकता है।
पूरा झारखंड ही पर्यटक स्थल है- विधायक रामदास सोरेन
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि पूरा झारखंड ही पर्यटक स्थल है, जो झील व जंगल से भरा-पूरा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से एक तरफ जहां राजस्व की प्राप्ति होगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जा सकेगा और पलायन की समस्या को खत्म करने में पर्यटक स्थलों का विकास काफी सहायक साबित होगा । उन्होने घाटशिला अंतर्गत बुरूडीह डैम, कालचिति पंचायत अंतर्गत बासाडेरा में धारागिरी झरना, हेरिटेज विलेज आमाडूबी धालभूमगढ़, सिद्धेश्वरी पहाड़ मुसाबनी, गालूडीह बराज, काशीदा का शिवमंदिर, घाटशिला के विभूति बाबू हाउस एवं पांच पांडव शिला आदि पर्यटक स्थलों के विकास का प्रस्ताव सदन में रखा।
राज्य के पर्यटक स्थलों को नैसर्गिक रूप से प्रकृति ने 90 फीसदी सौंदर्य प्रदान किया है- विधायक समीर मोहंती
बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झारखंड राज्य को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। प्रकृति के आंचल में बसे झारखंड राज्य के पर्यटक स्थलों को नैसर्गिक रूप से प्रकृति ने 90 फीसदी सौंदर्य प्रदान किया है, जरूरत है तो सिर्फ 10 फीसदी और विकास कार्य के जिससे पर्यटकों को यहां आने पर सुखद अनुभूति हो। उन्होने बहरागोड़ा क्षेत्र अंतर्गत गोटाशिला मंदिर एवं पहाड़ी क्षेत्र चाकुलिया, ज्योति पहाड़ी बहरागोड़ा, तुलसीबनी शिवराम आश्रम चाकुलिया, डुंगरी मंदिर पाटपुर बहरागोड़ा, खोड़ीपहाड़ी चाकुलिया, पोंचापानी चाकुलिया, बेंद तेतुल डुंगरी जगधात्री मंदिर चाकुलिया, चित्रेश्वर मंदिर बहरागोड़ा, कानाईशहर पहाड़ चाकुलिया आदि पर्यटक स्थलों के विकास के सुझाव सदन में रखे।
Also Read- Jharkhand : रांची में बनेगा मुंबई के Sea Link जैसा केबल स्टैड ब्रिज,मिली स्वीकृति
अन्य क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों के विकास हेतु कार्य पर बल
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने डिमना लेक, दलमा, हाथीखेदा मंदिर(प्राचीन मूर्ति संग्रहालय), छोटाबांकी डैम, मां मंगला मंदिर, हलुदबनी वॉटर फॉल, सीता पार्क व झरना आदि पर्यटक स्थलों के सौन्दर्यीकरण के सुझाव दिए। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनधि ने दो मुहानी घाट में वोटिंग एवं वॉकिंग ट्रैक की व्यवस्था, डिमना लेक, भाटिया पार्क, राम मंदिर बिष्टुपुर आदि के सौन्दर्यीकरण एवं विकास का प्रस्ताव रखा । पोटका के विधायक प्रतिनिधि ने मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर, कालेश्वर मंदिर कोकदा, पहाड़भांगा, रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा आदि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के विकास के सुझाव सदन में रखा। एनजीओ कला मंदिर के संचालक व समिति के सदस्य अमिताभ घोष द्वारा भी जिले में विभिन्न पर्यटक स्थलों एवं पर्यटक सर्किट के विकास के संबंध में सदन को सुझाव दिया गया। उन्होने लायलम व ढेंगाम गांव में हेरिटेज टूरिज्म के विकसित करने को लेकर सुझाव दिए ।
जिला उपायुक्त ने सदन को बताया कि दलमा में जंगल ट्रेकिंग, सफारी, बंबू हट निर्माण के प्रस्ताव पर फोकस करते हुए ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। दलमा-डिमना झील-रंकिणी मंदिर-जुबली पार्क-बुरूडीह डैम को एक सर्किट में जोड़ते हुए पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की दिशा में आवश्यक कदम उठाये गए हैं। साथ ही बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ व घाटशिला को जोड़ते हुए एक और पर्यटक सर्किट बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, नोडल पर्यटन पदाधिकारी-सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, समिति सदस्य सह एनजीओ कला मंदिर के अमिताभ घोष तथा अन्य सम्मिलित हुए
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!