योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द टीकाकरण करायें, सभी सेंटर वॉक इन मोड में सन्चालित किये जा रहे, इस अवसर का लाभ लें- संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 फरवरी शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 15 तथा 15-18 के लिए 28 केन्द्रोंपर टीकाकरण किया जाएगा । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन का डोज उपलब्ध है तथा सभी सेंटर वॉक इन मोड में भी सन्चालित किये जा रहे हैं, इस अवसर का लाभ उठाएं तथा ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए अपना तथा अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम ने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Also Read- रिम्स में पहली बार नवजात बच्चों के लिए ओपीडी शुरू
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!