शहर में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था, रूक-रूक कर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, बारिश होने की वजह से अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. सुबह टहलने भी लोग नहीं गए घरों में ही योग, प्रणायाम करते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, 11 फरवरी से मौसम साफ होगा. हालांकि, तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री का उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. 11 फरवरी से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। लोगों को सावधान होने की जरूरत है. खासकर बच्चे व बुजुर्गों को। ठंड के चपेट में बच्चे व बुजुर्ग जल्दी आ जाते हैं. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.
अगले एक सप्ताह तक छाया रहेगा कोहरा
शहरवासियों को कोहरे से भी अभी निजात मिलने वाली नहीं है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से कोहरे और भी घने देखे जा सकते हैं, जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. वहीं, गुरुवार की सुबह और बुधवार की शाम में भी कोहरे छाया रहा. घने कोहरे होने की वजह से सड़कों पर स्पष्ट दिखाई नहीं देता है. ऐसे में दुर्घटनाएं होने का खतरा अधिक रहता है. इस मौसम में कोहरे की वजह से कई छोटे-बड़े दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. खासकर नेशनल हाइवे पर बड़े-बड़े दुर्घटनाएं देखने को मिलती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!