कोरोना महामारी के अब तक कई वेरिएंट आ चुके हैं और हर वेरिएंट की गंभीरता उसके पहले आए वेरिएंट से अलग थी। कुछ समस पहले आया ओमिक्रॉन वेरिएंट घातक तो कम था लेकिन सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना का वेरिएंट साबित हुआ।
Also read : WHO ने किया आगाह, जितना ओमिक्रॉन फैलेगा उतना खतरनाक वैरिएंट पनप सकते हैं
वहीं अब वर्ल्ड हेल्थ ऑरगनाइजेशन ने बुधवार को कोरोना के अगले वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की ही है। जिसने कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा और बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक होगा। WHO नई चेतावनी जारी की है जिसमें कहा है कि अगला कोविड -19 वेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक संक्रामक होगा, यानी ओमिक्रॉन से भी अधिक तेजी से लोगों में फैलेगा और यह अब तक का संभवतः सबसे अधिक घातक वेरिएंट साबित हो सकता है।
Also read : Covid 19: WHO की गंभीर चेतावनी, कहा- यहां हो सकती हैं 7 लाख मौतें
अब तक का सबसे घातक वेरिएंट होगा डब्ल्यूएचओ की महामारी साइनटिस्ट और कोविड -19 पर टेकनिकल हेड डॉ मारिया वैन केरखोव ने चेतावनी दी है कि अगला वेरिएंट अधिक virulent होगा यानी तेजी से फैलने वाला और शायद पूर्व में अब तक आए कोरोना वेरिएंट की तुलना में अधिक घातक होगा।
ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक वायरल होंगे नया वेरिएंट पर क्या टीके प्रभावी होंगे?
डॉ वान केरखोव ने कहा कि चिंता की बात है कि ये अधिक पारगम्य होगा क्योंकि इसे वर्तमान में जो चल रहा है उससे आगे निकलना होगा। बड़ा सवाल यह है कि भविष्य के वेरिएंट कम या ज्यादा गंभीर होंगे या नहीं। उन्होंने आगे चेतावनी दी कि कोरोना का अगला वेरिएंट अधिक आसानी से प्रतिरक्षा से बच सकता है, जिससे टीके कम प्रभावी हो सकते हैं। हालांकि, वह वैक्सीन लेने की जरूरत दोगुनी हो गई क्योंकि यह गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाता है, जैसा कि ओमिक्रॉन के दौरान देखा गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!