कर्नाटक में हिजाब विवाद गरमाया हुआ है. अब राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल-कॉलेज के मैनेजमेंट के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. सभी से सहयोग का अनुरोध है.”
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. मंगलवार को पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने भी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की ताकि आम लोगों को इस विवाद से कोई दिक्कत न हो.
संविधान के अनुसार कोर्ट चलेगा
कोर्ट ने कहा है कि आंदोलन करने, सड़कों पर आ जाने, नारेबाजी करने और छात्रों का एक दूसरे पर हमला करना सही नहीं है. कोर्ट ने कहा कि अगर हम टीवी पर ख़ून ख़राबा देखते हैं तो जज परेशान हो जाएंगे और जब मन अशांत होगा तो बुद्धि काम नहीं करेगी.कोर्ट का कहना है कि ये मामला कानून और तर्क की कसौटी पर देखा जाएगा, जुनून या भावनाओं से नहीं. संविधान जो कहता है उसी हिसाब से कोर्ट चलेगा.
क्या है पूरा मामला ?
यह मामला तब सुर्ख़ियों में आया, जब उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज की लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने हिजाब उतारने से इनक़ार कर दिया. दूसरे वर्ष की इन छात्राओं ने हिजाब उतारकर क्लास में बैठने की अपीलों को ख़ारिज कर दिया. छात्राओं की बात नहीं सुनी गई, तो फिर उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उडुपी ज़िले के कॉलेज में लड़कियों के हिजाब के जवाब में कुछ छात्र भगवा शॉल पहन कर चले आने से मामला तब और बढ़ गया.
Also Read- उत्तर प्रदेश : सपा ने जारी किया अपना ‘वचन-पत्र’, महिलाओं व युवाओं को लुभाने का प्रयास
मामला तूल पकड़ता चला गया और राजनीतिक दल भी इस विवाद में कूद पड़े
कुछ लड़कियों ने भी भगवा शॉल पहन कर जुलुस की शक्ल में एक प्राइवेट कॉलेज में घुसने की कोशिश की. मामला तूल पकड़ता चला गया और राजनीतिक दल भी इस विवाद में कूद पड़े. मंगलवार को कर्नाटक के दो ज़िलों में छात्रों के दो समूह के बीच गतिरोध भी देखने को मिला. पथराव की घटना भी सामने आई. फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के विवाद पर सुनवाई चल रही है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!