अगर कोविड के दौरान पैसों की तंगी की वजह से आप अपनी LIC बीमा का प्रीमियम नहीं दे पाए हैं तो LIC लेकर आई है लैप्स पॉलिसी रिवाईवल स्कीम. 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक LIC पॉलिसीधारकों को लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का मौक दे रही है. जिसमें बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाली फीस पर छूट दी जा रही है.जिन पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी नहीं हुई है उन्हें ही इस स्कीम के तहत फिर से चालू करवाया जा सकता है और पांच साल से प्रीमियम भुगतान नहीं की गई पॉलिसी को भी सक्रिय किया जा सकता है.लेकिन ध्यान रहे टर्म प्लान और हाइ रिस्क प्लान पर ये छूट नहीं मिल रही है.
इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी मेडिकल चेक-अप में कोई राहत नहीं दी जाएगी. लेकिन स्वास्थ्य और माइक्रो बीमा प्लान को फिर से रिवाइव करने पर कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी.
7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक LIC लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का मौक दे रही है. क्या आपको अपनी LIC की लैप्स बीमा पॉलिसी को सक्रिय करवाना चाहिए? समझिए LIC की इस योजना के पेंच.@priyankasambhav pic.twitter.com/VP1LHfRssS
— Money9 (@Money9Live) February 7, 2022
क्या है नियम और शर्तें
IRDAI गाइडलाइन के मुताबिक इंश्योरेंस पॉलिसी उस वक्त लैप्स हो जाती है, जब ग्रेस पीरियड के दौरान उसका पेमेंट नहीं किया जाता है. सालाना, अर्ध-वार्षिक और त्रैमासिक प्रीमियम के भुगतान के ग्रेस पीरियड की अवधि 30 दिन है.
हर महीने भुगतान के लिए, ग्रेस पीरियड 15 दिन होता है. एक लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए, ब्याज के साथ एकम्यूलेटेड प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके साथ ही लेट फीस पर नियमानुसार जीएसटी लगेगा.
इस विशेष ऑफर के तहत एक लैप्स्ड एलआईसी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए, पॉलिसीधारक अपने एजेंटों से संपर्क कर सकते हैं.
कोई भी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से रिवाइवल फॉर्म डाउनलोड कर सकता है. लेट शुल्क के साथ पेंडिंग प्रीमियम राशि के साथ फॉर्म को भरकर एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा.
1 लाख की प्रीमियम वाली हेल्थ इंश्योरेंस पर लेट फीस पर 20 फीसदी यानी मैक्सिमम 2000 रुप की छूट मिलेगी और 3 लाख के प्रीमयम वाली पॉलिसी में 30 फीसदी या मैक्सिमम 3000 रुपए की छूट दी जाएगी.
इसके साथ ही LIC ने IPO में अपने पॉलिसी होल्डर्स को 10 फीसदी शेयर डिस्काउंट रेट पर देने की योजना पर भी काम कर रही है. यानी LIC के लाखों पॉलिसी होल्डर्स को सस्ते में शेयर पाने का मौका मिल सकता है. LIC इसमें अपने कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा रिजर्व रखने पर विचार कर रही है.
क्या आपको अपनी लैप्सड पॉलिसी रिवाइव करवानी चाहिए? अगर आपने एक दो प्रीमियम ही दिए हैं और मामूली रकम है और आपकी जरूरतें मौजूदा पॉलिसी कवर नहीं कर पा रही है तो इसे फिर से चालू करने में समझदारी नहीं होगी. लैप्स पॉलिसी को रिवाइव करने से पहले इस बात का आकलन करें कि क्या आपको इस पॉलिसी की जरूरत है भी या नहीं ?
ज़रा यह भी पढ़े
- बिहार : सरस्वती पूजा के नाम तमंचे पर डिस्को, हाथ में शराब की बोतल लिए झूमी डांसर
- झारखंड : कभी लाल मिर्च का अमेरिका था दीवाना, अब किसानों ने छोड़ दी खेती
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!