सड़क दुर्भाघटना को ध्यान में रखते हुए, खासकर ठंड के दौरान खराब मौसम के चलते सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है | इन पर काबू पाने के लिए नए नए उपाए निकाले जा रहे हैं | ये ज़रूरी भी है ठण्ड में धुंध का खतरा रहता है | वहीँ रात के वक्त और कई बार स्ट्रीट लाइट न होने के कारण भी बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं| ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अब एक नया नियम लागू किया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पे काबू पाया जा सके |
उत्तर प्रदेश पुलिस ने Noida में वाहनों पर रिफलैक्टिव टेप्स यानी चमकने वाले टेप की मुहिम चलाई है| सिर्फ इतना ही नहीं गौतम नगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड्स और सड़क के किनारे लगे पिलर्स पर चमकीले टेप्स लगाए हैं| इससे रात के समय और धुंध या कोहरा होने पर भी सामने मौजूद चीज को देखा जा सकता है| जानकारी दे दूं कि उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है| इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनों के लिए ये टेप अनिवार्य कर दिए हैं|
नियम तोड़ा तो देना पड़ेगा 10,000 रुपये जुर्माना
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद साहा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “ट्रैफिक पुलिस ने DND टोल प्लाजा पर चमकीले टेप्स लगाए हैं| हमने देखा है कि खराब विजिबलिटी के चलते तेज रफ्तार वाहन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाते हैं| इन टेप्स से विजिबिलिटी बेहतर होगी और सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी| हमने ट्रैक्टर्स, ट्रक्स और अन्य वाहनों पर भी ये स्टिकर्स चिपकाए हैं| इस नियम का पालन ना किए जाने पर चालक को 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा”|
ये भी पढ़ें : 8 पत्नियों के साथ रहता है ये युवक, हर पत्नी से पहली नज़र में हुआ प्यार
अंधेरे या धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं
ये चमकने वाले टेप्स अंधेरे में या फिर खराब मौसम के कारण धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं | इस वजह से विजिबिलिटी बनी रहती है| इसके अलावा वाहन में इन स्टिकर्स के लगाने का ये फायदा है कि अगर बैकलाइट सही तरीके से पिछले वाहन को ना दिखे तो ये रिफ्लैक्टर्स जरूर दिख जाते हैं| इससे ये सुनिश्चित होता है कि वाहन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है| हेलमेट मैन नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने भी इस मुहिम में नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम किया है| उन्होंने बताया कि कोहरे के समय सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से ज्यादातर एक्सिडेंट होते हैं|
इसलिए तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं जिससे ख़राब मौसम में और रात के वक्त सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके | इससे ये भी फायदा है कि लोग भी सामने वाली गाड़ी को सही से देख पाएंगे और सेफ ड्राइव करेंगे |
ये भी पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी पर हमले पर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में कहा-तुरंत एक्शन लिया गया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!