बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु सभी डॉक्टर्स व कर्मी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें -उपायुक्त
व्यवस्था संतोषजनक
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज, 7 फरवरी को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था एवं साफ -सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी, महिला/ पुरुष वार्ड, SNCU, PICU, ऑपरेशन वार्ड, लेबर रूम, E-XAY रूम , ब्लड रूम समेत कोविड वार्ड सेंटर तक सभी केंद्र में बारी-बारी से विधि व्यवस्था का जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने पाया कि सभी विधि व्यवस्था संतोषजनक है तथा सभी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार निरीक्षण
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार एवं प्रगति को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत अस्पताल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया हैI उन्होंने कहा कि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य- सुविधा प्रदान की जा सके, इसके लिए सभी आवश्यक पहलुओं की जानकारी लेकर विभाग को सूचित की जाएगीI उपायुक्त ने सदर हॉस्पिटल को आदर्श हॉस्पिटल बनाने तथा लोगों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से सभी डॉक्टर्स एवं अन्य सहयोगी पदाधिकारी तथा कर्मीगण आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम : वित्त वर्ष 2021-22 में पीएमईजीपी के तहत मिली 66 आवेदनों की स्वीकृति
इस दौरान ने अस्पताल में साफ-सफाई देख उपायुक्त ने प्रसन्ता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यकतानुसार कर्मियों की कमी जरूर है, जो जल्द ही पूरी होगी।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, DPM निर्मल दास, HM संजीत कुमार, डॉ. चन्दन कुमार समेत कई डॉक्टर्स एवं कर्मी उपस्थित रहे I
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!