उपायुक्त की अध्यक्षता जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति-सह-समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, केवीआइसी-रांची के सह निदेशक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहित बैंक प्रबंधक/समन्वयक की उपस्थिति में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति-सह-समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
Also Read- पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला प्रखंड की घुटिया सबर बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
स्वीकृत 66 में से 28 आवेदनों का ही अब तक भुगतान
बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले को आवंटित लक्ष्य 88 के विरुद्ध 300 से अधिक आवेदन विभिन्न बैंकों को अग्रसारित किया गया था, जिनमें अब तक 66 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है तथा उनमें से 28 आवेदनों का ही अब तक भुगतान किया गया है और विभिन्न बैंक शाखाओं में अभी 117 आवेदन लंबित है। उन्होंने कहा कि उक्त के निमित्त बैंकों को संवेदनशील होकर लंबित सभी आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई कर स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के जो भी व्यक्ति अपना प्रोजेक्ट लेकर आए हैं, उनको लोन दिया जा सके और सब्सिडी के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
1 सप्ताह के अंदर आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदनों की स्वीकृति एवं भुगतान हो
उन्होंने बताया कि बैठक में केवीआईसी से भी संवाद किया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ा जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में महाप्रबंधक के द्वारा बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध 25% आवेदनों पर भुगतान किया गया है, जो खेद का विषय है एवं इससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा आ रही है। उनके द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयकों से आग्रह किया गया कि वह 1 सप्ताह के अंदर आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदनों की स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अपने स्तर से बैंक शाखा प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दें, जिससे इस योजना का सफल परिणाम प्राप्त किया जा सके।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!