देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने लगी है. देश के ऐसे राज्य जहां कोरोना के केस रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे थे, उन प्रदेशों में भी अब राहत नजर आ रही है. लेकिन इसी बीच एक चिंता लगातार बनी हुई है, वो है कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की.
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को जहां 1410 नए संक्रमित मिले. वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के 9666 नए मरीज मिले. वहीं तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 6120 केस मिले.
दिल्ली में कोरोना से 14 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1410 नए संक्रमित मिले. बता दें कि जबकि 14 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. दिल्ली में अब संक्रमण की दर 2.45 हो गई है. जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 8869 हैं. इसके अलावा दिल्ली में अब तक कुल 25983 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 9666 नए मामले सामने आए. जबकि 66 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख से ज्यादा हो गई है. जबकि सूबे में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 43 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं. बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में एक दिन में 25175 मरीजों को छुट्टी दी गई. अब यहां कोरोना के 1,18,076 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में Omicron का कोई केस नहीं मिला
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिेएंट ओमिक्रॉन का एक भी मरीज सामने नहीं आया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक प्रदेश में 3,334 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 2,023 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को कोरोना के 536 नए मरीज सामने आए. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. अब यहां कुल मरीज 10,50,455 हो गए हैं, जबकि कोरोना से अब तक कुल 16,661 लोगों की मौत हो चुकी है.
एजेंसी के मुताबिक केरल में कोविड की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां पिछले 24 घंटे में 26,729 नए मरीज मिले हैं. वहीं 22 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा केरल में एक दिन में 49,261 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली.
राज्य सरकार के मुताबिक यहां 115 मौतों को दस्तावेजों की कमी के कारण कोरोना से मरने वालों की लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है, जबकि केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार 378 मौतों को कोविड से जान गंवाने वालों की सूची में शामिल किया गया है.
तमिलनाडु में कोविड संक्रमण के एक दिन में 6120 केस मिले. जबकि 26 लोगों की मोत हो गई. बता दें कि चेन्नई में 972, चेंगलपट्टू में 531, कोयंबटूर में 911 केस मिले हैं. जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 23144 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!