साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की पाकिस्तानी इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा जिसमे उसने पाकिस्तान को कहा — अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों, क्योंकि वे आजादी के लिए लगातार लड़ रहे हैं। इस पोस्ट ने भारतीयों का गुस्सा बढ़ा दिया। देखते ही देखते भारतीय यूजर्स ने हुंडई को उसकी असलियत दिखाते हुए पाकिस्तान में उसकी हैसियत भी दिखा दिया और सोशल मीडिया पर बायकॉट हुंडई हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। मामला कश्मीर से जुड़ा है। दरअसल पाकिस्तान 5 फरवरी को कश्मीरी एकता दिवस मनाता है।
हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी बाजार में हिस्सेदारी 16 फीसदी है।
बात अगर भारत की करें तो हुंडई मोटर इंडिया ने 2021 में 6 लाख 35 हजार 413 यूनिटस बेची थीं। इनमें से 1 लाख 30 हजार 380 कारों का एक्सपोर्ट भी शामिल है। हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी बाजार में हिस्सेदारी 16 फीसदी है।भारत में करीब 6 अरब डॉलर का कारोबार है। कंपनी भारत में सालाना लगभग 5 लाख कारें बेचती है और 1.3 लाख कारें निर्यात करती हैं। पाकिस्तान में सभी कंपनियों की कारों की कुल बिक्री करीब 2 लाख है।
हुंडई ने अपने पाकिस्तानी हैंडल के जरिए भारत को चोट पहुंचाई है।
पाक व्हील्स डॉट कॉम के मुताबिक, 2020 में हुंडई निशात की दो कारें पाकिस्तान में मौजूद थीं। एसयूवी हुंडई टकसन और पिकअप ट्रक हुंडई पोर्टर। उस साल कंपनी ने टकसन की 819 और पोर्टर की 768 यूनिट बेचीं। वहीं, 2021 में कुल 8141 कारों की बिक्री हुई। एक यूजर ने लिखा- 2021 में हुंडई मोटर्स की कारों की बिक्री। भारत में 5 लाख 50 हजार, जबकि पाकिस्तान में 8 हजार। इसके बावजूद हुंडई ने अपने पाकिस्तानी हैंडल के जरिए भारत को चोट पहुंचाई है। या तो वे बेहद मूर्ख हैं या फिर उनमें बिजनेस सेंस की कमी है। हो सकता है कि उनकी पीआर टीम किसी लायक नहीं, जिसने उन्हें बायकॉट हुंडई के कगार पर खड़ा कर दिया।
उधर, दूसरी तरफ कश्मीर में रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के साथ जाना नकार दिया है। एक यूजर ने लिखा- डियर वर्ल्ड, हम कश्मीरी अपने देश भारत के साथ खुश हैं, लेकिन पाकिस्तान और कुछ पाकिस्तानी कठपुतलियां हमारी खुशी से खुश नहीं हैं।
Also Read: गरीब देशों को नहीं मिल पा रही हैं कैंसर उपचार की सुविधाएं-WHO
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!