स्टेडियम लगभग ढाई साल में बनकर तैयार होगा
भारत में पिंक सिटी के नाम से मशहूर है जयपुर और ज्यादा मशहूर होने वाला है, क्योंकि वहां अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने वाला है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनने वाले भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंप दी गई है. स्टेडियम दिल्ली रोड स्थित चौंप में बनेगा. स्टेडियम लगभग ढाई साल में बनकर तैयार होगा.
साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन..
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह भी वर्चुअली शामिल होंगे. इससे पहले RCA पदाधिकारी सुबह भूमि पूजन करेंगे. दोपहर 12 बजे से 280 करोड़ की लागत से स्टेडियम के पहले फेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि अशोक गहलोत जब साल 2008-13 में मुख्यमंत्री थे. तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था.
दर्शक क्षमता होगी 75 हजार
स्टेडियम करीब 100 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है. क्रिकेट स्टेडियम करीब 75 हजार दर्शक क्षमता के लिए बनाया जा रहा है. निर्माण पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की क्षमता के हिसाब से किया जा रहा था, लेकिन फिर इसको बढ़ाकर 75 हजार दर्शकों के लिए कर दिया गया. इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्र्स क्लब, होटल जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी.
Also Read- फेसबुक पर करते हैं ये हरकत तो हो जाएं सावधान, खुद मार्क जकरबर्ग ने चेताया
लगभग 650 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
इसे पूरी तरह तैयार करने में कुल करीब 650 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. आपको बता दें गोयल ने बताया कि जयपुर में बनने वाले तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए 100 करोड़ रुपये का कर्ज लेगा. इसके अलावा 90 करोड़ रुपये कॉरपोरेट बॉक्स के जरिए जमा किया जाएगा. स्टेडियम का निर्माण 2 चरणों में कराया जाएगा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!