यह चुनाव महज़ सरकार बनाने के लिए ही नहीं, असल में संविधान बचाने के लिए है
यूपी चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, नेताओं बयानबाज़ी भी चरम अपर पहुंच रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को झांसा देने वाली पार्टी करार दिया है। चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पहुंचे अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि यूपी का यह चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह चुनाव असल में संविधान बचाने के लिए है।
जिस संविधान के बल पर सरकार बनाई, उसी को बदलने में लगी है भाजपा
अखिलेश ने कहा, “भाजपा वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं, भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है। अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलेगा और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलेगा।” सपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने वोट देकर दिल्ली में भाजपा वालों की सरकार बनवाई। सरकार बनाने के वे लोग उसी संविधान को बदलने लगे, जिसके बल पर उनकी सरकार बनी है।
अमर जवान ज्योति की जगह को भी बदल दिया !
अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या जररूत आन पड़ी थी इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति की जगह को बदल दिया गया, दरअसल उन्हें तो हर चीज बदलनी है। ये जो हर चीज को बदलने का शौक रखते हैं तो यह भी जान लें कि जनता इस बार इनके ‘बाबा’ मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी बदलना चाहती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि केवल झूठ की बुनियाद पर चुनाव लड़ने से किसी को जीत नहीं मिलती, इस बात को ये अच्छी तरह से समझ लें।
also Read- Jharkhand : SP के बाद मंत्री तक पहुंची दारोगा की मौत मामले की आंच, CBI जांच की मांग तेज
सीएम योगी और डिप्टी सीएम केपी मौर्य पर कितने आपराधिक मामले हैं, जनता जानती है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने में लगे हैं लेकिन ये जान लें कि यूपी की जनता इस बार इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। सीएम योगी और डिप्टी सीएम केपी मौर्य पर हमला करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कौन नहीं जानता है कि इन दोनों पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इनके राज में बस माफियाओं को संरक्षण मिला और सभी भगवा चोला पहनकर इनकी ओट में छुपे हुए हैं। इनका फैसला यूपी की जनता करेगी। उसे बिजली चाहिए, पानी चाहिए, स्कूल और अस्पताल चाहिए, वो अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!