बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी शराब का अवेध कारोबार जारी है. शासन की सख्ती के दावे के बावजूद शराब माफिया पुलिस की नजरों से बचने के लिए तरह तरह के जुगाड़ लगाकर शराब के अवैध कारोबार से मोटी कमाई करने में लगे हैं. ताजा मामला दरभंगा के गंगा सागर तालाब के निकट का है. यहां अवैध शराब के कारोबारी ने नेपाली देशी शराब की एक बड़ी खेप कब्रिस्तान में छिपा रखी थी. वह इसे धीरे-धीरे खपाने में लगा था.
जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर शराब कारोबारी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. फिर लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.
प्रशासन पर भी लोगों ने उठाए सवाल
यही नहीं कुछ गंगासागर तालाब के अंदर से भी कई बोरे शराब बरामद की गई. शराब की जब्ती के बाद पुलिस शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब कारोबारी का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे धर्मिक स्थलों को भी नहीं बख्श रहे हैं. जब लोग उनके इस अवैध काम का विरोध करते हैं तो शराब माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन पर भी लोगों ने सवाल उठाए.
मौके पर पहुचे सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा सागर तालाब के निकट वाले कब्रिस्तान से भारी मात्रा में शराब मिली है. इस अवैध शराब को फिलहाल जब्त किया गया है. पुलिस अब शराब कारोबारी की तलाश में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है.
ज़रा यह भी पढ़े
- झारखंड हाई कोर्ट क्यों पूछ रहा है रांची के तालाबों का हिसाब-किताब?
- Jharkhand : SP के बाद मंत्री तक पहुंची दारोगा की मौत मामले की आंच, CBI जांच की मांग तेज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!