दुनिया में कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कुछ बेहद फनी होते हैं, कुछ डरावने और कुछ कन्फ्यूजिंग. इन तस्वीरों के वायरल होने की ख़ास वजह होती है. हाल ही में एक महिला, जिसका नाम कैट बेकन है, ने लोगों को अपनी शेयर की गई एक तस्वीर से हैरान ही कर दिया. इस तस्वीर में लोगों को एक लाल रंग के सर्कल में बना छोटा सा सफ़ेद छेद दिखाई दे रहा है. चैलेंज ये है कि लोगों को ये छेद 30 सेकंड तक घूरकर देखना है. अगर उन्होने ऐसा कर लिया तो उनके सामने खुल जाएगा एक रहस्य.
क्या है ये ‘True Cyan’ ?
कैट के मुताबिक़, ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपको एक ऐसा रंग दिखाएगा जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा होगा. कैट ने इसका नाम True Cyan रखा है. ये रंग आजतक किसी ने नहीं देखा होगा. इसे सिर्फ तभी देखा जा सकता है जब इस लाल छेद में बने सफ़ेद छेद को 30 सेकंड तक घूरा जाए. इस रंग को टीवी और मॉनीटर्स डिटेक्ट नहीं कर पाते हैं. ये रंग सिर्फ तभी दिखाई देता है जब लालघेरे में बना छेद घूरेंगे. इसका बैकग्राउंड ब्लू रंग का है. जैसे ही इसे 30 सेकंड तक घूर लेंगे वैसे ही आपको ये अनोखा रंग दिखने लगेगा.
छेद को घूरकर रहस्य सुलझाए
कैट ने इस तस्वीर के बारे में कहा कि जैसे ही आप छेद को घूर लेंगे आप रहस्य सुलझा लेंगे. ये बिलकुल सच है कि जयादातर लोग इस रंग को नहीं देख पाते. इसकी ख़ास वजह भी है. दरअसल, ज्यादातर टीवी रेड, ग्रीन और ब्लू पिक्सल का इस्तेमाल करते हैं. इसी से कई दूसरे रंग बनाए जाते हैं. इस वजह से Cyan रंग को नहीं देखा जा पाता है. हालांकि, ये भी कैट ने साफ़ किया कि इस रंग को सिर्फ टीवी स्क्रीन पर नहीं देखा जा सकता.
छेद को देखते ही सिर में होता दर्द
आमतौर पर ये आसपास में दिख ही जाता है.इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये. कई ने लिखा कि हम इस रंग को कैसे देखें? इस छेद को देखते ही सिर में दर्द होने लगता है. वहीं कुछ ने इसे बकवास बताया. उनके मुताबिक़, ये सच नहीं है. इस छेद को देखने से कोई खास रंग नजर नहीं आता. तो ज़रा आप भी नजर टिकाइये और Cyan रंग को देखने की कोशिश करिये.
ज़रा यह भी पढ़े
- जाते-जाते मकानमालिक को 15000 रुपये देकर गया चोर !
- पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : दलितों के वोट जरूरी लेकिन उनके मुद्दों की फिक्र किसे !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!