क्या आप जानते हैं कि किस पीढ़ी (Generation) के हैं आप ?
अंग्रेजी में एक बहुत ही चर्चित और इस्तेमाल किये जाने वाला शब्द है- “Generation Gap”. TV पे एक बुद्धिजीवी ने Media से बात करते हुए कहा था – “the clash between the youngsters and their parents is just because of generation gap.” तब मैंने सोचा आखिर ये कितने प्रकार की generation होती हैं और भला उनके बीच कितने kilometer का gap होता है ?
फिर मैंने अपनी रीसर्च शुरू की और आज मैं आपके साथ इसे शेयर करना चाहता हूँ। ये रहा वो table:
Generation | Born In | Present Age In 2010 |
Veterans (वेटरन्स) | 1946 से पहले | 64 Years से ज्यादा |
Baby Boomers | 1946-1964 | 46 Years – 64 Years |
Gen X | 1965-1979 | 31 Years – 45 Years |
Gen Y | 1980-1995 | 15 Years – 30 Years |
Gen Z | 1995 के बाद | 15 Years से कम |
Generations के जो नाम हैं वो demographers द्वारा शोध करने में इस्तमाल किये जाते हैं। आपको बता दूं कि इंसानी आबादी पर शोध करने वालों को Demographers कहते हैं।
Veterans एक आम अंग्रेजी शब्द है |इसे experienced लोगों के लिए इस्तमाल किया जाता है।
Baby Boomers term London Jones ने पहली बार 1980 में अपनी book , “Great Expectations: America and the Baby Boom Generation”में किया था।
Generation X का पहली बार इस्तमाल 1991 में Douglas Coupland ने अपने Novel, “Generation X” में किया था।
अब ‘Generation X’ के बाद ‘ Generation Y’ और ‘Generation Z’ का आना तो स्वाभाविक ही है । ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि “Generation Z” के बाद की generation को क्या नाम दिया जाता है? और न जाने अगली पीढ़ी किस नाम से जानी जाये |
नोट: अलग-अलग शोधकर्ताओं की Generations की TIME-PERIOD को लेके एक-मत नहीं हैं। पर आम-तौर पर यहाँ दी गयी details ही ज्यादातर प्रयोग की जाती हैं।
Source: achhikhabar.com
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!