जिले के कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी की अध्यक्षता एवं कोल्हान अधीक्षक-सह-सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बुका उरांव, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन की उपस्थिति में मानकी मुंडा संघ-केंद्रीय समिति, आदिवासी हो समाज महासभा, युवा महासभा, सेवानिवृत्त संगठन, जोहार संगठन सहित गैर सरकारी संस्था आसरा, प्रदान, एकजुट के प्रतिनिधियों संग सामाजिक जागरूकता(विकास) समिति के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विगत दिनों में कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर किए गए कार्य-कलाप पर चर्चा
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विगत दिनों घटित हुई घटनाओं के मद्देनजर चाईबासा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता की भावना बनी रहे। बैठक के उपरांत कोल्हान अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि विदित है कि विगत दिनों में कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर कुछ तथाकथित गिरोह के द्वारा स्वयं को भू-संपदा का मालिक घोषित कर हाल में ही पुलिस एवं शिक्षकों की बहाली की जा रही थी, जो कोल्हान क्षेत्र में विधि व्यवस्था के विरुद्ध गैर संवैधानिक कार्य था।
यह भी पढ़ें-जमशेदपुर : कुष्ठ प्रभावित विकलांग व्यक्तियों हेतु क्षमता वृद्धि कार्यशाला आयोजित
कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा- कोल्हान अधीक्षक
कोल्हान अधीक्षक ने बताया कि उपर्युक्त के संदर्भ में आज विचार आदान-प्रदान हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट की क्या वैधानिकता है और इसकी क्या आवश्यकता है, जैसे विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई। गोष्टी के उपरांत उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट है कि कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट की मांग जिनके द्वारा भी की जा रही है, उनके द्वारा कानून एवं संवैधानिक नीतियों को स्वहित में परिभाषित कर ग्रामीण क्षेत्र के जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, जिसके कारण विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बन रही है।
आगे भी सामाजिक समरसता के लिए इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन होगा
उन्होंने बताया कि उक्त सभी प्रकरण पर प्रशासन की कार्रवाई होनी चाहिए, क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को इस कुचक्र से दूर रखा जाए और ग्रामीणों को कैसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए शांति पूर्वक समाज को आगे ले जाना है, के आलोक में सुझावों का आदान प्रदान किया गया। कोल्हान अधीक्षक ने बताया कि आगे भी सामाजिक समरसता के लिए इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से जो भी इनपुट हमें प्राप्त होता है उसी के संदर्भ में बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण करते हुए हम लोग आगे बढ़ेंगे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!